निर्मल सिंह खालसा की बेटी भी हुई पॉजिटिव , संत सीचेवाल समेत 5 सेवादारों की रिपोर्ट मिली निगेटिव
प्राप्त रिपोर्टो के मुताबिक पदमश्री से विभूषित महरूम भाई निर्मल सिंह खालसा की 35 वर्षीय बेटी जसकीरत कौर का भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है जबकि देश के प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी संत बाबा बलबीर सीचेवाल की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
10:51 PM Apr 04, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना-जालंधर : प्राप्त रिपोर्टो के मुताबिक पदमश्री से विभूषित महरूम भाई निर्मल सिंह खालसा की 35 वर्षीय बेटी जसकीरत कौर का भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है जबकि देश के प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी संत बाबा बलबीर सीचेवाल की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्मरण रहे कि संत सीचेवाल और श्री दरबार साहिब के हुजूरी रागी पदमश्री भाई निर्मल खालसा की पिछले दिनों 13 मार्च को उस वक्त मुलाकात हुई थी, जब निर्मल सिंह खालसा चंडीगढ़ में एक समारोह के दौरान वापिस सुलतानपुर लोधी आते अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात संत सीचेवाल समेत अन्य लोगों से भी हुई थी। भाई खालसा का बीते दिनों कोरोना वायरस के चलते देहांत हुआ था।
एमएसओ शाहकोट डॉ अमरदीप सिंह दुगल से संपर्क करने के बाद पता चला कि भाई खालसा के संपर्क में आने से संत सीचेवाल और 5 सेवादारों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी सभी रिपोर्टे नेगेटिव आई है। फिलहाल जसकीरत कौर की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से निकालकर कोरोना संक्रमित मरीजों के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel