जीएसटी की दूसरी वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन करेंगी निर्मला सीतारमण
सूचना में कहा गया कि जीएसटी ने 50 हजार रुपये से अधिक के माल की ढुलाई पर ई-वे बिल अनिवार्य बनाकर कर चोरी रोकने में मदद की है
11:21 AM Jun 28, 2019 IST | Desk Team
सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर एक जुलाई को समारोह का आयोजन करेगी। समारोह को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके कनिष्ठ अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगे।
एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन यहां आंबेडकर भवन में किया जाएगा और इसमें केंद्रीय एवं राज्यों के कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इसमें जीएसटी के दो साल तथा इसके भविष्य को लेकर एक प्रस्तुतिकरण होगा।
जीएसटी रिटर्न दायर करने की नयी व्यवस्था की भी शुरुआत एक जुलाई से होने वाली है। सूचना में कहा गया कि जीएसटी ने 50 हजार रुपये से अधिक के माल की ढुलाई पर ई-वे बिल अनिवार्य बनाकर कर चोरी रोकने में मदद की है। इसमें कहा गया कि जीएसटी ने देश को ‘एक राष्ट्र, एक कर’ व्यवस्था की ओर अग्रसर किया है तथा देश को एक आर्थिक संघ के तौर पर बांधा है।
Advertisement
Advertisement