फिल्में फ्लॉप हुई तो जिस्म बेचने लगी एक्ट्रेस, मरते समय शरीर पर पड़े कीड़े, झकझोर देगी बर्बादी की कहानी
Nisha Noor Tragic Life Story: सिनेमा जगत बाहर से जितना रंग बिरंगा और खूबसूरत दिखता है, अंदर से उतना ही काला और गंदा है। अक्सर ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस की कहानियां सामने आती हैं, जिन्होंने बहुत जल्दी स्टारडम मिला और फिर वे एक गुमनाम और काला जीवन जीने लगे। ऐसी ही एक अभिनेत्री थी निशा नूर, जिन्होंने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम चमकाया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनका जीवन एक दलदल में फंसता चला गया। निशा नूर की कहानी का अंत इतना भयानक था कि आखिरी समय में उनकी लाश पर कीड़े पाए गए।
Nisha Noor Film Career: कमल हासन- रजनीकांत संग किया काम

निशा नूर ने साल 1980 में तमिल फिल्म 'मंगला नायागी' से अपना डेब्यू किया। निशा नूर काफी खूबसूरत थी, जिस वजह से उन्हें पसंद किया जाने लगा। उन्होंने एक के बाद एक तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। साउथ के सूपरस्टार कमल हासन के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं निशा ने रजनीकांत के साथ भी दमदार भूमिका निभाई। प्रोड्यूसर्स में निशा की डिमांड बढ़ने लगी। लेकिन इस स्टारडम पर जल्द ही ग्रहण लग गया।

Nisha Noor Prostitution Life: वैश्यावृत्ति ने बर्बाद की जिंदगी
90 के दशक में अचानक एक ऐसा दौर आया जब निशा नूर को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। गुज़ारा करना मुश्किल हो गया। कहा जाता है कि फिल्मों में काम करते-करते निशा नूर को ऐशो-आराम की ज़िंदगी जीने की लत लग गई। यही वजह थी कि उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई। कहा जाता है कि किसी निर्माता ने उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया और उन्हें अंधेरी दुनिया में धकेल दिया। धीरे-धीरे जो फिल्म इंडस्ट्री कभी उनकी कद्र करती थी, अब उनकी तरफ़ देखना भी नहीं चाहती थी।

आखिरी समय में शरीर पर पड़े कीड़े
समय के साथ निशा नूर पूरी तरह गुमनाम हो गईं। सालों बाद 2007 में उन्हें एक दरगाह के बाहर सड़क पर बेहोश, बीमार और बेहद दयनीय हालत में देखा गया। उनका शरीर कंकाल बनकर रह गया था। उनके शरीर पर कीड़े पड़े थे और चीटियां चिपकी हुई थीं। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह कभी एक ग्लैमरस साउथ एक्ट्रेस थीं। बाद में, उन्हें एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। जब उनकी हालत की खबर एक सामाजिक संगठन, मुस्लिम मुनेत्र कड़गम, तक पहुंची तो उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार ने भी उनसे नाता तोड़ दिया। एक हफ्ते बाद ही में अस्पताल में इलाज के दौरान निशा की मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें- गर्दन कटी, हड्डियां गायब, नोंच-नोंच कर खाया मनीषा का शव; लेडी टीचर हत्याकांड से हरियाणा में उबाल