Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Charu Asopa संग Karan Mehra के रुमर्ड अफेयर पर वाइफ Nisha Rawal ने कह दी ये बात

चारू असोपा और करण मेहरा के कथित अफेयर पर अब निशा रावल ने चुप्पी तोड़ी है। वहीं करण मेहरा के भड़कने के बाद राजीव सेन अपनी बातों से पलटते नजर आए और उन्होंने कहा “मैंने कभी भी अफेयर जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया था।”

05:36 PM Nov 07, 2022 IST | Desk Team

चारू असोपा और करण मेहरा के कथित अफेयर पर अब निशा रावल ने चुप्पी तोड़ी है। वहीं करण मेहरा के भड़कने के बाद राजीव सेन अपनी बातों से पलटते नजर आए और उन्होंने कहा “मैंने कभी भी अफेयर जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया था।”

टीवी एक्ट्रेस चारु
असोपा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुष्मिता सेन
के भाई राजीव सेन और चारू ने लव मैरिज की थी और अब दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी
है। हाल ही में दोनों अपनी बेटी का पहला बर्थडे साथ मानते नजर आए थे। हालांकि
पिछले काफी वक्त से इनके रिश्ते में खटपट की खबरें सामने आ रही थीं।

Advertisement

मगर चारु और राजीव के
बीच की अनबन की खबरें अब तलाक तक पहुंच चुकी है। चारु ने राजीव पर उन्हें चीट करने
का आरोप लगाया है। वहीं बीतों दिनों राजीव ने भी चारु पर आरोप लगाया था कि उनका और
एक्टर करण मेहरा का
अफेयर चल रहा है।
इन आरोपों को करण और चारु दोनों ने ही नकार दिया था। वहीं इन आरोपों पर अब करण की वाइफ निशा रावल ने भी चुप्पी तोड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट के
मुताबिक
, करण मेहरा और चारु असोपा के अफेयर पर टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का बयान सामने
आया है। हालांकि निशा ने इस मामले पर चुप रहना ही बेहतर समझा। एक्ट्रेस ने मामले
कहा
, “कोई टिप्पणी नहीं।” हालांकि जब निशा से बार-बार इस बारे में सवाल किया
गया तो उन्होंने कहा
, “मैं इस मामले में नहीं पड़ना चाहती हूं। इन दिनों हर कोई
किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा है।”

बता दें कि करण
मेहरा और निशा रावल का भी साल
2021 में तलाक हो गया था। निशा ने करण मेहरा पर मारपीट और
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। तभी से वो अपने बेटे के साथ करण से अलग रहती हैं। वैसे राजीव सेन के आरोपों पर उनकी वाइफ चारु असोपा ने भी खुद करण मेहरा से माफी मांगी है। वही राजीव भी अपने बयान से पलट गए हैं।

दरअसल, राजीव के आरोपों पर करण ने उन पर एक्शन
लेने की बात कही थी। जिसके बाद राजीव ने अपनी बात बदलते हुए कहा,
“मैंने कभी भी अफेयर जैसे शब्द का
इस्तेमाल नहीं किया था। मैंने बस इतना कहा था कि चारू और करण साथ में रील्स बना
रहे हैं। ऐसे में मुझे जो भी पता चला
, चारू की मम्मी के
जरिए पता चला। मैंने करण के खिलाफ कुछ नहीं कहा है।”

Advertisement
Next Article