अशहदु अल्लाह इल्लाह .., कलमा सीख रहे Nishikant Dubey, बोले- पता नहीं कब जरूरत पड़े
आतंकी हमले के बाद निशिकांत दुबे ने कहा- कलमा सीख रहा हूं
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह कलमा पढ़ना सीख रहे हैं, क्योंकि कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। इस हमले में 28 लोग मारे गए और 12 घायल हुए। पीएम मोदी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सिधु जल समझौते पर रोक लगा दी और पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है।
पूरा देश जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले से शोक में है। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। पहलगाम हमले के भयावह दृश्यों ने लोगों के दिलों को दहला दिया है। कश्मीर जाने वाले पर्यटकों के दिल में खौफ में है। पीड़ितों की आपबीती सुनकर कलेजा कांप जाता है। किसी ने कहा है कि धर्म पूछकर गोली मार दी। किसी ने बताया कि आतंकियों ने पिता को कलमा पढ़ने के लिए, नहीं पढ़ पाए तो गोली मार दी। पूरा देश इस समय आक्रोश में है। सत्ता हो या विपक्ष सभी नेता सरकार से सख्त एक्शन करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कलमा सीख रहे हैं निशिकांत दुबे
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर कहा कि वे पहलगाम हमले के बाद कलमा पढ़ना सीख रहे हैं, क्योंकि कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। निशिकांत दुबे ने लिखा, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ”, आजकल कलमा पढ़ना सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरुरत पड़े।
“अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ”
आजकल कलमा सीख रहा हूँ,पता नहीं कब जरुरत पड़े— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 24, 2025
पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
पहलगाम हमले का शिकार हुए पुणे के एक व्यवसायी की 26 वर्षीय बेटी असावरी जगदाले ने आतंकियों की क्रूरता को बयां किया है। उसने बताया कि हमले के दौरान आतंकियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसा और उसके पिता 56 वर्षीय संतोष जगदाले से इस्लामी आयत पढ़ने को कहा। जब वह इसे नहीं पढ़ पाए तो उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं। असावरी ने बताया कि उसे नहीं पता कि उसके पिता और चाचा जीवित हैं या नहीं।
मोदी सरकार ने लिया एक्शन
हमले के बाद पीएम मोदी ने बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने सिधु जल समझौते पर लगा दी है। इसके अलावा भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों के अंदर भारत से निकलने के आदेश दिए गए हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग को भी निरस्त कर पाकिस्तान भेज दिया है। आज भी सरकार की अहम बैठक होगी, जिसमें आगे और भी बड़े फैसले की उम्मीद है।
Pahalgam Attack: कलमा पढ़ने के लिए कहा, फिर पिता को मारी गोली; बेटी का दर्द सुनकर कांप जाएंगे