Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Nissan C-SUV Tekton Look: कार से उठाया पर्दा, बोल्ड लुक, शानदार फीचर के साथ बाजार में उड़ाएगी गर्दा

02:46 PM Oct 07, 2025 IST | Himanshu Negi
Nissan C-SUV Tekton Look (Photo: Social Media)

Nissan C-SUV Tekton Look Revealed: भारतीय बाजार में निसान की कार का एक बार फिर परचम लहरा सकता है। बता दें कि कंपनी ने नई C-SUV Tekton कार से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि दिखने में बोल्ड लुक में इस कार को SUV सेगमेंट में उतारा जाएगा साथ ही ग्लोबल डिजाइन के साथ ही इस कार में कई शानदार फीचर और दमदार इंजन को शामिल किया जा सकता है।

Nissan C-SUV Tekton Look: कार से पर्दा उठा दिया

Advertisement
Nissan C-SUV Tekton Look

Nissan जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी है और भारतीय बाजार में कई शानदार कार को पेश किया है। बता दें कि इस कार से पर्दा उठा दिया है और पहली झलक में कार बेहद ही शानदार औऱ बोल्ड लुक में नजर आ रही है। बता दें कि इस कार को खरीदने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। यह कार वर्ष 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है।

Nissan C-SUV Tekton Design: मस्कुलर फ्रंट बंपर

इस कार की पहली झलक में कई जानकारी सामने आई है। बता दें कि C-SUV Tekton में C-Shaped Connected LED Headlights, C-Shaped डिजाइन फेंडर, रूफ रेल, मस्कुलर फ्रंट बंपर के साथ ही LED कलस्टर को शामिल किया जाएगा। वहीं रियर लुक में LED टेल लाइट, बड़े Alloy Wheels, और टेल लैंप्स दिए गए है।

Nissan C-SUV Tekton Interior: स्मार्ट फीचर होंगे शामिल

Nissan C-SUV Tekton Look

C-SUV Tekton में इंटीरियर भी प्रीमियम दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कार के अंदर बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एंबिएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे स्मार्ट फीचर को शामिल किया जा सकता है।

Nissan C-SUV Tekton: इन कार को मिलेगी टक्कर

दमदार कार को वर्ष 2026 में कई आधुनिक फीचर और बोल्ड लुक के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार में इस कार को लॉन्च करने के बाद इसका मुकाबला Creta, Tata Harrier, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara से होगा।

ALSO READ: Mahindra Bolero Launched: देसी G Wagon लॉन्च, मात्र 7.99 लाख रुपये में प्रीमियर इंटीरियर, Stealth Black कलर ने मचाया तहलका

Advertisement
Next Article