For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cannes 2025 में Nitanshi Goel ने बॉलीवुड हसीनाओं को दिया Tribute, वायरल वीडियो

नितांशी गोयल का कान्स लुक सोशल मीडिया पर छाया

10:21 AM May 16, 2025 IST | Yashika Jandwani

नितांशी गोयल का कान्स लुक सोशल मीडिया पर छाया

cannes 2025 में nitanshi goel ने बॉलीवुड हसीनाओं को दिया tribute  वायरल वीडियो

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में नितांशी गोयल ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को अपने अनोखे लुक से ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने अपने हेयर एक्सेसरी में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी जैसी हस्तियों की तस्वीरें शामिल कीं। नितांशी का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जताई।

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने इंटरनेशनल इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया है। बता दें, एक्ट्रेस एक नामी मेकअप ब्रैंड की तरफ से इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आई. वहीं डेब्यू के साथ नितांशी गोयल का कान्स लुक सोशल मीडिया खूब ट्रेंड कर रहा है। खास बात ये है कि नितांशी ने अपने लुक से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया है।

Nitanshi Goel

खूबसूरत सी हेयर एक्सेसरी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नितांशी गोयल नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत सी हेयर एक्सेसरी अपने बालों में लगाई है। इसमें मोतियों की लड़ी लगी है और उनमें छोटे-छोटे फ्रेम हैं, इन फ्रेम्स में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसे मशहूर और उम्दा एक्ट्रेसेस की तस्वीरें लगी हैं।

“मैं काफी खुश हूं”

इस तरह से नितांशी ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस को कान फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक के जरिए ट्रिब्यूट दिया है। इस हेयर एक्सेसरी को बी अभिका ने तैयार किया है। जब एक्ट्रेस ने पूछा गया कि उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के बाद कैसा लग रहा है तो नितांशी ने भी कहा, ‘कान फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रेजेंट करके काफी खुश हूं।’

Nitanshi Goel

Saif Ali Khan CEPI will take over the properties of Pataudi family, connection with Pakistan revealed

नितांशी ने क्या कहा

अपने लुक के बारे में नितांशी आगे कहती हैं, ‘ मैं बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट देना चाहती हूं, इन एक्ट्रेसेस ने भारतीय सिनेमा को यहां तक लाने में मदद की है। हम इन सबको बहुत प्यार करते हैं। यही कारण है कि अपने लुक में इन्हें शामिल किया।’ नितांशी के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगे। कान फिल्म फेस्टिवल के शुरू होते ही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी रेड कार्पेट पर दिखीं, उनका लुक भी काफी चर्चा में रहा।

Nitanshi Goel

कब किया डेब्यू

नितांशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में फूल नाम का किरदार निभाकर चर्चा में आईं। इसके अलावा वह अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान(2024)’ में भी दिखीं। कई टीवी सीरियल्स में भी वह काम कर चुकी हैं। इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने को लेकर चर्चा में हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×