टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नितिन गडकरी ने फगवाड़ा में पिल्लरों वाले पुल और श्री आनंदपुर साहिब -नैना देवी मुख्य मार्ग के रखे नींव पत्थर

पंजाब के दोआबा और मालवा को जोडऩे वाले फगवाड़ा स्थित पिल्लरों वाले पुल का आज केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर नींव

07:38 PM Feb 26, 2019 IST | Desk Team

पंजाब के दोआबा और मालवा को जोडऩे वाले फगवाड़ा स्थित पिल्लरों वाले पुल का आज केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर नींव

लुधियाना- फगवाड़ा : पंजाब के दोआबा और मालवा को जोडऩे वाले फगवाड़ा स्थित पिल्लरों वाले पुल का आज केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर नींव पत्थर रखा। जबकि श्री आनंदपुर साहिब में सिख पंथ के दो तख्त साहिबान को जोडऩे और उतरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता नैना देवी तक जाते 67.68 किलोमीटर लंबे बंगा-श्री आनंदपुर साहिब मार्ग का भी देर शाम को नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला, लोकसभा सदस्य प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा समेत केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और पंजाब प्रभारी श्वेत मलिक भी मोजूद थे।

Advertisement

गडकरी ने श्री आनंदपुर साहिब में कहा कि करीब 581 करोड़ रूपए की लागत के साथ बनाए जा रहे इस इतिहासिक मार्ग के काम को जल्द से जल्द शुरू किया जा रहा है।

PAK की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने इमरान पर साधा निशाना, कहा- इमरजेंसी जैसे हालात

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज फगवाड़ा में पड़ोसी मुलक पाकिस्तान पर जमकर बरसे। पाकिस्तान से सटे पंजाब पहुंचकर गडक़री ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आया तो वह बूंद-बूंद पानी के लिए तरस जाएगा। गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान से जल समझौता इसलिए किया गया था, ताकि वह सौहार्द बनाए रखे। लेकिन, पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसे भारत कतई सहन नहीं करेगा।

गडकरी यहां करीब 165 करोड़ की लागत से बनने वाले एलीवेटिड ओवरब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस मौके पर भाजपा नेताओं के अलावा अकाली नेता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि देश मे 50 सालों मे जो काम सरकारें नहीं कर पाई, उससे डबल काम मोदी सरकार ने अब तक किया है। पूरे देश में सडक़ों का जाल बिछाया गया है।

कार्यक्रम के बाद गडकरी श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहर बंगा को आनंदपुर साहिब और नयना देवी से जोडऩे के लिए 92 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 473 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article