For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लालू-राबड़ी के आवास पर CBI के छापे संबंधी सवाल को लेकर नीतीश ने दिया ये जवाब , जानिए ! क्या बोले बिहार सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के आवासों पर हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के बारे में पूछे गए सवाल को रविवार को टाल दिया।

10:49 PM May 22, 2022 IST | Shera Rajput

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के आवासों पर हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के बारे में पूछे गए सवाल को रविवार को टाल दिया।

लालू राबड़ी के आवास पर cbi के छापे संबंधी सवाल को लेकर नीतीश ने दिया ये जवाब   जानिए   क्या बोले बिहार सीएम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के आवासों पर हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी के बारे में पूछे गए सवाल को रविवार को टाल दिया।
Advertisement
अब उसके बारे में हमलोगों को क्या कहना है । ये तो जो कर रहा है वही बताएगा न – नीतीश
छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गयी कार्रवाई के राजद के आरोप के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री कहा, ‘‘अब उसके बारे में हमलोगों को क्या कहना है । ये तो जो कर रहा है वही बताएगा न । उसके बारे में हमलोगों को क्या पता और क्या जानकारी है ।’’
राजद का आरोप – CBI भाजपा में राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर कर रही है काम 
Advertisement
राजद ने यह भी आरोप लगाया है कि सीबीआई केंद्र में शासन करने वाली भाजपा में राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर काम कर रही है।
 राजद कार्यालय के सामने मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए लगाया एक पोस्टर 
दिलचस्प बात यह है कि राजद कार्यालय के सामने नरेंद्र मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में प्रधानमंत्री का एक स्केच है जिसमें एक पिंजरा में तोता है, जिस पर सीबीआई कैप्शन लिखा है, जबकि एक चील जिसे ईडी नाम दिया गया है पास में दुबका हुआ है।
पोस्टर में मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी की एक छोटी सी तस्वीर भी है जो एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं ।
सीबीआई की कार्रवाई वास्तव में राजनीतिक प्रतिशोध है – राजद
पोस्टर लगवाने वाले राजद के राज्य महासचिव भाई अरुण ने आरोप लगाया, ‘‘सीबीआई की कार्रवाई वास्तव में राजनीतिक प्रतिशोध है। भाजपा इस बात से चिंतित है कि नीतीश फिर से राजग को छोड़ सकते हैं इसलिए उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि उनका भी लालू जी के समान ही हश्र हो सकता है’’।
नीतीश 1990 के दशक के मध्य से राजग के सहयोगी रहे हैं। उन्होंने 2005 में राबड़ी देवी को सत्ता से बेदखल कर दिया था पर आठ साल बाद वैचारिक मतभेदों को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया।
बिहार विधानसभा के 2015 चुनाव से पहले नीतीश ने लालू के साथ अपने मतभेदों को दफन कर अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर उक्त चुनाव में बड़ी सफलता पायी थी ।
महागठबंधन की सरकार में उनके मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के खिलाफ ईडी का मामला सामने आने के बाद अपनी छवि के प्रति जागरूक नीतीश महागठबंधन से संबंध तोड़कर 2017 में राजग में लौट गये थे ।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×