Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का उम्मीदवार बनने की अटकलों पर नीतीश ने दिया बयान, कही ये बात

देश में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, ऐसे में विपक्षी खेमें में अभी से इसको लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से नकार दिया।

07:08 PM Feb 22, 2022 IST | Desk Team

देश में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, ऐसे में विपक्षी खेमें में अभी से इसको लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से नकार दिया।

देश में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, ऐसे में विपक्षी खेमें में अभी से इसको लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि ऐसी बातों में कोई दम नहीं। ऐसा मेरे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं। 
Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश ने ऐसी किसी चर्चा से इंकार कर दिया 
मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने समाज सुधार अभियान के तहत भागलपुर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों ने जब राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार होने की चर्चा के संबंध में पूछा तो मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी चर्चा से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे किसी बात की जानकारी नहीं है। ऐसी बातों में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा मेरे दिमाग में कोई आइडिया भी नहीं है। इधर, कई मीडिया रिपोर्ट मुख्यमंत्री और प्रशांत किशोर की हाल में दिल्ली में हुई मुलाकात को इसी से जोड़ कर देख रहे हैं। 

UP के बहराइच से PM मोदी ने किया रूस-यूक्रेन का जिक्र, सपा पर जमकर साधे सियासी निशाने

प्रशांत किशोर राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश की उम्मीदवारी चाहते हैं  
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनके सामने इसका प्रस्ताव रखा है। प्रशांत किशोर राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी चाहते हैं और नीतीश के समर्थन के लिए दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा है। 
चर्चा यहां तक की गई है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से भी प्रशांत किशोर इस मामले पर मिल चुके हैं। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने का इन नेताओं को सुझाव दिया है।
Advertisement
Next Article