चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट बिजली फ्री
Free Electricity in Bihar: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार राज्यवासियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही राज्यवासियों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। वित्त विभाग ने ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे वित्त विभाग ने मंज़ूरी दे दी है। राज्य मंत्रिपरिषद से मंज़ूरी मिलने के बाद यह योजना लागू हो जाएगी।
फिलहाल राज्य के शहरी इलाकों में पहले 50 यूनिट के लिए उपभोक्ताओं को 7.57 रुपए प्रति यूनिट्स चार्ज लगता है। इसके बाद 7.96 रुपए का शुल्क लगाया जाता है।
100 यूनिट से ज्यादा पर देने होंगे पैसे
इस योजना के तहत, घरेलू उपयोग के लिए प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली मुफ़्त मिलेगी। इससे ज़्यादा बिजली इस्तेमाल करने पर ही उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी होगी। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभों की जानकारी राज्य मंत्रिपरिषद की मंज़ूरी के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी। ऐसी चर्चा है कि भविष्य में कुछ और रियायतें दी जा सकती हैं। सरकार कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली पर कुछ और रियायतें देने की भी योजना बना रही है। इससे बिजली पर सरकारी सब्सिडी बढ़ जाएगी।
चुनावी साल में बिहार को मिल रहे कई तोहफे
बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले नीतीश सरकार बिहार में सौगातों की बरसात कर रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन की रकम बढ़ाई थी। पेंशन के 400 रुपए को बढ़ाकर 1100 कर दिया गया हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन राशि जुलाई से मिलने लगेगी। इस फैसले से राज्य भर के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक लाभार्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा सीएम नीतीश ने बिहार की महिलाओं को नौकरियों में भी आरक्षण देने का वादा किया है। सरकार द्वारा कहा गया है कि बिहार की मूल निवासी महिलाओं को नौकरियों में 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा।
Also Read- चुनाव से पहले चिराग पासवान की जान को खतरा! सोशल मीडिया पर मिली मारने की धमकी