Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नीतीश जी, थोड़ा हिम्मत दिखाइये और केजरीवाल सरकार की राह पर चल कर दिखाएं : आप

आम आदमी पार्टी के सुयश ज्योति, मो चाँद, कमलेश कुमार, आसिफ इक़बाल, संतोष चौधरी, योगेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों की संख्यां में सहायिका सेविका मौजूद थी।

08:30 PM Dec 29, 2018 IST | Desk Team

आम आदमी पार्टी के सुयश ज्योति, मो चाँद, कमलेश कुमार, आसिफ इक़बाल, संतोष चौधरी, योगेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों की संख्यां में सहायिका सेविका मौजूद थी।

पटना : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 15 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का हड़ताल जारी है। बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में, शनिवार को बाल विकास परियोजना पटना सदर 3 के कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और कंकड़बाग, टेम्पू स्टैंड चौराहे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन कर रही रेखा कुमारी ने कहा, 5 दिसम्बर से राज्यव्यापी हड़ताल पर है। महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली नीतीश- मोदी की सरकार हमारी मांगो पर चुप है। आज की महंगाई से सेविका को 125 रुपये एवं सहायिका को 62 रुपये में ही गुजारा करना पड़ रहा है।

बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के पटना जिला अध्यक्षा रंजना यादव ने कहा, अपनी मांगों को लेकर, आज पूरे पटना में, प्रखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री का पुतला फूंका गया है। सरकारी सेवक घोषित करने, न्यूनतम वेतन देने, जीवन बीमा एवं पेंशन का लाभ देने आदि की मांग जबतक मांगें पूरी नहीं होती है, तबतक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा,निदेशक एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग से तृतीय वार्ता भी असफल रहा, आज बिहार सरकार सीडीपीओ के द्वारा सेविका – सहायिका पर दबाव दिवाया जा रहा है। हड़ताल तोड़ने का लेकिन संयुक्त संघर्ष समिति का आह्वान है कि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार सरकार नहीं करती तब तक अपना मजदूरी के साथ साथ संविधान के आलोक में हड़ताल पर डटे रहेगें. हमलोगों ने आम आदमी पार्टी से समर्थन मांगा है. आजके कार्यक्रम में आप के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

पटना,(पंजाब केसरी) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, सूबे के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 24 दिनों से ताला लटका है, छोटे बच्चे के मुंह से निवाला छिन गया गया है, ऐसे में, कुपोषण भगाने का सपना कैसे पूरी होगी ? उन्होंने कहा, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10178 रुपये मासिक मानदेय देती है, सहायिका की सैलरी 2500 को बढ़ाकर 4839 रुपये कर दिया गया है। उनके लिए भी 250 रुपये मोबाइल के जोड़कर 5089 रुपये महीना देती है। बबलू प्रकाश ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार जी से कहा, थोड़ा हिम्मत दिखाइये और केजरीवाल सरकार की राह पर चल कर दिखाने की मांग किया।

मौके पर प्रखणड अध्यक्ष दानापुर अंजू देवी फुलवारी के रामकुमारी, बिहटा के वीणा देवी मनेर के बिमला देवी सदर 1, प्रतिमा सदर 2 मुकुल सदर 3 रेखा देवी, 4 के मंजू वमॉ 5 के रेखा ग्रामीण कुमकुम मसौढी सुजाता, आम आदमी पार्टी के सुयश ज्योति, मो चाँद, कमलेश कुमार, आसिफ इक़बाल, संतोष चौधरी, योगेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों की संख्यां में सहायिका सेविका मौजूद थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article