तेजस्वी को सीएम बना सकते हैं नीतीश कुमार, बोले- इन लोगों को बढ़ाना है आगे
लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष से पीएम उम्मीदवार बनने की कोशिश में जुटे नीतीश कुमार जल्द ही बिहार की सत्ता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए।
12:25 AM Sep 21, 2022 IST | Desk Team
लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष से पीएम उम्मीदवार बनने की कोशिश में जुटे नीतीश कुमार जल्द ही बिहार की सत्ता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए। उन्होंने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं अपने लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए काम कर रहा हूं और उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश ने साफ कर दिया है कि उनकी इच्छा अब नई पीढ़ी को राजनीति में आगे बढ़ाने की है।
Advertisement
पीएम पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में नीतीश
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि वह 2024 में भाजपा के खिलाफ अधिक से अधिक दलों को एकजुट करना चाहते हैं ताकि चुनाव में बड़ी सफलता मिले। पीएम की उम्मीदवारी को लेकर नीतीश ने कहा कि हम सिर्फ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसमें हम अपने लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। इसके बाद तेजस्वी को अपने पास खड़े होने की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि हर चीज में इन लोगों को आगे ले जाना होता है। हमें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए।
समर्थक कुछ भी कहें लेकिन इसका कोई मतलब नहींः नीतीश कुमार
यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर सीएम नीतीश ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वक्ता जो कुछ भी कहते रहते हैं, वह सब बेकार है। हम भी हैरान हैं कि हमारा कोई मतलब नहीं है। कौन क्या कहता है, इस पर हम ध्यान नहीं देते। स्थानीय स्तर पर किसी ने कुछ कहा होगा, इसलिए यह मुद्दा उठा। समर्थक कुछ भी कहें लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। देश में स्थिति को सुधारने के लिए हम जो कर सकते हैं, उसके लिए हमें विपक्ष को एकजुट करना होगा।
Advertisement