सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर बिहार के लोगों को भ्रमा रहे हैं नीतीश कुमार : उपेंद्र कुशवाहा
एनआरसी लागू नहीं करने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकार इसकी तैयारी भी कर रही है, सरकारी अधिकारी की स्कूलों के प्राचार्य के नाम लिखा पत्र इसका सबूत है।
07:38 PM Jan 31, 2020 IST | Desk Team
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर सीएएए एनआरपी और एनआरसी पर बिहार की जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि नीतीश कुमार तो भाजपा से भी दो हाथ आगे निकल गए है, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यहां बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की नीयत पर सवाल तो उठाया ही है, बीडीओ की स्कूल के प्राचार्य को लिखी चिकी भाषा पर भी सवाल खड़ा किया है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि चि_ी की भाषा किसी कर्मचारी की कम, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की ज्यादा लगती है,कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकार इसकी तैयारी भी कर रही है, सरकारी अधिकारी की स्कूलों के प्राचार्य के नाम लिखा पत्र इसका सबूत है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने अभी तक देश में एनआरसी लाने पर कोई फैसला ही नहीं लिया है लेकिन बिहार में इस पर काम शुरू कर दिया गया है, कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में एऩआरसी लागू ही नहीं होने दिया जायेगा,लेकिन इन घोषणाओं के बीच बिहार में एऩआरसी का काम शुरू हो गया है,पटना के मोकामा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी पत्र से यह साफ होता है कि बिहार में इस पर काम शुरू हो गया है। कुशवाहा ने कहा कि सरकारी चि_ी में एऩआरसी का काम नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
कुशवाहा ने एनआरसी पर नीतीश नीतीश कुमार के रुख और नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा दूसरी तरफ वे भाजपा से भी एक कदम आगे निकलकर एनआरसी को लेकर आदेश जारी करवा देते हैं, कुशवाहा ने कहा कि मोकामा बीडीओ ने तीन स्कूलों के प्राचार्य को जो पत्र लिखा है उससे यह साफ होता है कि नीतीश कुमार बिहार में एनआरसी पर काम कर रही है, पत्र में कहा गया है कि बीडीओ ने एनआरसी के काम के लिए हर स्कूल से दो दो शिक्षकों के नाम मांगे थे। लेकिन मोकामा प्रखंड के रामपुरडुमरा, मराची और मोर हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षकों के नाम नहीं भेजे। बीडीओ ने 18 जनवरी को ही पत्र लिखकर नाम मांगा था जो दस दिन बाद भी नहीं मिला।
कुशवाहा ने बीडीओ की भाषा पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने पत्र में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कियाए उससे वे किसी खास राजनीतिक दल से प्रेरित लगते हैंण् यह भाषा किसी सरकारी अधिकारी का नहीं हो सकताए सरकार को इनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए,मोकामा के बीडीओ ने अपने पत्र में कहा है कि एनआरसी के लिए शिक्षकों का नाम नहीं भेजने वाले स्कूलों के प्राचार्य किसी खास राजनीतिक दल से प्रेरित होकर उसका विरोध करते दिख रहे है। पत्र में उन्हें ये चेतावनी दी गयी है कि वे 24 घटे के भीतर शिक्षकों के नाम उपलब्ध कराये वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने 28 जनवरी को पत्र लिखा है, पत्र में दो बार एनआरसी का जिक्र किया गया है। कुशवाहा ने कहा कि पत्र से साफ है कि नीतीश कुमार बाहर लोगों से कह रहे हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगाए लेकिन अंदर-अंदर सरकार इसकी तैयारी कर रही है, यह शर्मनाक है।
Advertisement
Advertisement