नीतीश कुमार ने 'मिशन 2024' को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- केंद्र में सरकार बनते ही करेंगे ये काम
बिहार में जब से सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई है, तब से वो बीजेपी पर हमला बोल रहे है।
03:16 PM Sep 15, 2022 IST | Desk Team
बिहार में जब से सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई है, तब से वो बीजेपी पर हमला बोल रहे है। सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करना चाहते है, ताकि बीजेपी से मुकाबला हो पाए। इसी क्रम में आज नीतीश कुमार ने बीजेपी पर फिर हमला बोला है।
Advertisement
आज सीएम नीतीश कुमार सरकारी योजना का उद्धघाटन कर रहे थे, जहां उनसे बीजेपी और बेगूसराय में हुए घटना पर सवाल किया गया। बिहार में मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि अगर उनकी केंद्र में सरकार बन गई तो वो गरीबों के लिए काम करेंगे। सभी पिछड़े राज्यों को वो विशेष राज्य का दर्जा देंगे। क्योंकि भाजपा ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए है। बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है।
बेगूसराय पर भी सीएम नीतीश ने दिया बयान
वही, सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय में हुए घटना पर भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “हमें आपस में प्रेम बनाकर रखना चाहिए। लोगों का काम है आपस में लड़ाना, लेकिन उसपर ध्यान नहीं देना चाहिए। कुछ लोग झंझट कराना चाहेंगे। जान बूझ कर कराएंगे। कोई किसी वर्ग का हो, किसी जाति का हो, स्त्री-पुरुष हो सबका ध्यान रखिए।
हम आपको बता दे, पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर अरविन्द केजरीवाल से लेकर सोनिया गांधी तक से मुलाकत की थी। सभी नेताओं से मुलाकात लोकसभा चुनाव को लेकर ही हुई थी।
Advertisement