For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पासी समाज के साथ नीतीश कुमार की सरकार ने अन्याय किया है:चिराग पासवान

लोजपा-(रामविलास) पासी समाज के विभिन्न मांगों जिसमें ताड़ी को शराबबंदी कानून से अलग करने, ताड़ी व्यवसाय को उत्पाद विभाग से मुक्त करने,ताड़ी और पासी समाज को कृषि और किसान को दर्जा देने।

11:18 AM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

लोजपा-(रामविलास) पासी समाज के विभिन्न मांगों जिसमें ताड़ी को शराबबंदी कानून से अलग करने, ताड़ी व्यवसाय को उत्पाद विभाग से मुक्त करने,ताड़ी और पासी समाज को कृषि और किसान को दर्जा देने।

पासी समाज के साथ नीतीश कुमार की सरकार ने अन्याय किया है चिराग पासवान
पटना,(पंजाब केसरी): लोजपा-(रामविलास) पासी समाज के विभिन्न मांगों जिसमें ताड़ी को शराबबंदी कानून से अलग करने, ताड़ी व्यवसाय को उत्पाद विभाग से मुक्त करने,ताड़ी और पासी समाज को कृषि और किसान को दर्जा देने,सभी ताड़ी व्यवसायी को मुख्यमंत्री उधमी योजना से दस लाख रूपये ऋण देने और ताड़ी आधारित उधोग लगाने के मांग को लेकर जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह से राज्यव्यापी आन्दोलन शुरू करेगी।
Advertisement
आज पासी समाज के विभिन्न संगठनों के आंदोलनकारियों के सभा को संबोधित करते  हुए लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने बोलते हुए कहा कि पासी समाज के साथ नीतीश कुमार की सरकार ने अन्याय किया है। ताड़ी किसी दृष्टिकोण से शराब के श्रेणी में नही आता है। ताड़ी प्रकृति प्रदत्त पेड़ का जूस है, इसमें अनेकों औषधिय गुन है। ताड़ी से नीरा, गुड और चीनी का उत्पादन होता है। सरकार ताड़ी को बेवजह शराब नीति में शामिल कर लिया जिसके कारण हजारों निर्दोष ताड़ी व्यवसाय जेल की यातना झेल रहे है। झूठे मुकदमे में फँसाये गये है।
Advertisement
आगे श्री पासवान ने कहा कि पासी और पासवान एक ही समाज के अंग है। हमारी पार्टी पासी समाज के साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध चरणबद्ध आंदोलन करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी समाज के वरिष्ठ नेत्री रानी चौधरी और संचालन मोहन चौधरी ने किया। सभा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.सत्यानन्द शर्मा, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट,मिथलेश चौधरी, साधु चौधरी, अजय चौधरी, संजीत चौधरी ने सम्बोधित किया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×