Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने बता दिया सीएम, बीजेपी ने तंज कस्ते हुए कहा - आश्रम जाने की तैयारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में रह रहे है।

09:55 AM Sep 28, 2022 IST | Desk Team

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में रह रहे है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में रह रहे है। एनडीए से गठबंधन तोड़ना हो या फिर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम ही क्यों ना हो सीएम नीतीश पीछे नहीं रह रहे है। इसी क्रम में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश की जुबान फिसल गई और उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित कर दिया। 
Advertisement
वही, अब इस बात को लेकर नीतीश कुमार फिर सुर्ख़ियों में छा गए है और भारतीय जनता पार्टी ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया है। सबसे पहले बता दें, नीतीश कुमार बीते दिन एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। यहां नीतीश कुमार ने नवनियुक्त पशु चिकित्सा और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटा था। 
निखिल आनंद ने किया ट्वीट 
इसी दौरान वो तेजस्वी की तारीफ़ कर रहे थे और उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने तेजस्वी को मुख्यमंत्री कह दिया। वहां मौजूद लोग भी काफी हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर तेजी से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी ने नीतीश पर तंज कस्ते हुए कहा कि वो अपने आश्रम जाने की तैयारी कर रहे है। 
बता दें, बीजेपी नेता निखिल आनंद ने ट्विटर पर नीतीश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – बिहार की राजनीति का रील अटक गया है, सीएम नीतीशजी के कंट्रोल के बाहर है। घिग्घी बंध गई है, जुबान लड़खड़ा रही है, इसको पॉलिटिकल एम्नेसिया या पॉलिटिकल डिमेंशिया कह सकते हैं। नीतीशजी का कॉन्शियस व सबकॉन्शियस माइंड तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री मानने लगा है। आश्रम जाने की तैयारी है।
Advertisement
Next Article