For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी की मां के निधन पर नीतीश, तेजस्वी ने जताया दुख, बीजेपी नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया । दरअसल मां हीराबेन की तबीयत बधुवार से ही खराब थी, जिसके बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

01:43 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया । दरअसल मां हीराबेन की तबीयत बधुवार से ही खराब थी, जिसके बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

pm मोदी की मां के निधन पर नीतीश  तेजस्वी ने जताया दुख  बीजेपी नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया । दरअसल मां हीराबेन की तबीयत बधुवार से ही खराब थी, जिसके बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । आज सुबह करीब 3:30  बजे उनका निधन हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया है।
Advertisement
सीएम नीतीश ने कहा कि मां का निधन होना बहुत ही असहनीय समय होता है। मां की जगह दुनिया में कोई भी नहीं ले सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वो इस दुख की घड़ी में वो उनके साथ है। सीएम नीतीश ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Advertisement
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री की माता हीरा बेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्राथना की। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी हीरा बेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भी हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि हीराबेन मोदी का निधन दुखद है। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें, एवं परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि उस मां को नमन जिसने नरेंद्र मोदी जैसे पुत्र को जन्म दिया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×