नोएडा मेट्रो के कोच में खुला रेस्तरां, बर्थडे पार्टी, होम डिलीवरी समेत ये मिलेगी सुविधा
मेट्रो अक्सर लोगों द्वारा बनाई गई रील वीडियो के कारण चर्चा में रहती है। अब एक बार फिर से मेट्रो सुर्खियों में है, इस बार कारण कोई वीडियो नहीं बल्कि मेट्रो में मिलने वाली सुविधा है। क्योंकि अब मेट्रो के अंदर आप बैठ कर खाना आर्डर करने के साथ ही उसमें खाने का आनंद उठा सकते हैं। इसकी जानकारी खुद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी है। बता दें, यहां से होम डिलीवरी की सुविधा भी लोगों को मिलेगी।
मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट
दरअसल, नोएडा में लोगों के आकर्षण और राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लगातार अलग-अलग तरह के प्लान पर काम कर रही है। अब इसी प्लान में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो कोच के अंदर एक रेस्तरां तैयार किया है। अभी रेस्टोरेंट कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है
एक बार में 100 लोग खा सकते खाना
यह रेस्टोरेंट एनएमआरसी ने एक्वा लाइन के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो कोच में बनाया है। यह सुविधा लोगों को दिन के 11:30 बजे से रात 12:00 बजे तक मिलेगी। इस रेस्टारेंट में मेट्रो कोच की तरह ही बैठने की व्यवस्था की गई है। इस रेस्तरां में एक बार में 100 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। 19 अप्रैल को इसका व्यापक उद्घाटन किया जाएगा और 20 अप्रैल से लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा
कपल के लिए प्राइवेट स्पेस
जानकारी के मुताबिक, यहां आप बर्थडे पार्टी या मीटिंग भी कर सकते हैं। हालांकि उसके लिए आपको पहले से ही बुकिंग करानी होगी। बताया ये भी जा रहा है कि यहां कपल के लिए प्राइवेट स्पेस होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली-नोएडा एनसीआर के सैकड़ों कपल इस रेस्टोरेंट में आएंगे। इसे लेकर भी एनएमआरसी ने विशेष तैयारी की है। कपल्स भी डेट के लिए यहां प्री-बुकिंग करा सकते हैं।
मेट्रो के लुक में नहीं बदलाव
NMRC ने इस रेस्तरां को 9 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर एक एजेंसी को दी है। मेट्रो के लुक को बदला नहीं गया है बस बीच में एक टेबल को रखा गया है। लोगों को बुकिंग के हिसाब से सीट दी जाएगी। वहीं मेट्रो की तरह इस रेस्टोरेंट में अनाउंसमेंट भी होगी लेकिन वो खाने को लेकर होगी। बता दें, यहां पर कंपनी को बार का भी लाइलेंस दिया गया है। कोच के अंदर वेटर और अन्य स्टाफ मेट्रोकर्मियों की ड्रेस में होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।