W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरोपी संतों की गिरफ्तारी नहीं, एसएसपी कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे संत

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर 50 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन मामले में कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद आरोपी संतों की गिरफ्तारी के लिए निर्मल अखाड़े के संत एसएसपी ऑफिस पर आमरण अनशन करेंगे।

05:26 PM Aug 28, 2022 IST | Ujjwal Jain

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर 50 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन मामले में कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद आरोपी संतों की गिरफ्तारी के लिए निर्मल अखाड़े के संत एसएसपी ऑफिस पर आमरण अनशन करेंगे।

आरोपी संतों की गिरफ्तारी नहीं  एसएसपी कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे संत
Advertisement
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर 50 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन मामले में कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद आरोपी संतों की गिरफ्तारी के लिए निर्मल अखाड़े के संत एसएसपी ऑफिस पर आमरण अनशन करेंगे।
Advertisement
प्रेस को जानकारी देते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की एक्कड़ कला शाखा के महंत अमनदीप सिंह महाराज ने बताया कि महंत गोपाल सिंह, संत जगजीत सिंह, महंत बलवंत सिंह व महेंद्र मोहन सिंह महाराज कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें अभी तक गिरफ्त नहीं कर पाई है। जिससे निर्मल अखाड़े के संतों में रोष बना हुआ है। आरोपी संत खुलेआम घूम रहे हैं और कोर्ट के आदेशों की अवमानना हो रही है। पुलिस न्यायपालिका के आदेशों का पालन कराने में विफल साबित हो रही है, जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि मंगलवार से बड़ी संख्या में पंजाब और आसपास के निर्मल संप्रदाय के संत आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस सारे मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सहित विभिन्न क्षेत्रों के संतो को हरिद्वार आने के लिए आवाहन किया जाएगा।
Advertisement
कहाकि आरोपी संत एक नहीं कई बार अखाड़े के खिलाफ साजिश रच समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर चुके हैं, जो कि जगजाहिर है और प्रशासन भी भलीभांति से परिचित है, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होना पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बना रहा है। जिससे आरोपी संतों के हौसले और बढ़ रहे हैं। वह किसी भी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकते हैं, इसलिए शासन-प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द ऐसे धोखाधड़ी के आरोपों में लिप्त तथाकथित संतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। ताकि उनका साथ देने वाले तथाकथित संतो को भी सबक मिल सके।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×