‘मेड इन इंडिया’ कोविड-19 रोधी टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि कोविड-19 रोधी टीकों के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति जारी रहेगी।
08:22 PM Apr 08, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि कोविड-19 रोधी टीकों के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति जारी रहेगी।
Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ हमारी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ‘मेड इन इंडिया’ टीके की आपूर्ति जारी रहेगी। टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि टीके की आपूर्ति के बारे में हमारी वेबसाइट पर आंकड़े उपलब्ध कराये जाते हैं । एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को टीके की आपूर्ति को लेकर कानूनी नोटिस भेजे जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में संबंधित कंपनी ही जवाब दे सकती है।
Advertisement
पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 644 लाख खुराकें उपलब्ध करायी हैं। बागची ने कहा था कि भारत ने विभिन्न देशों को अनुदान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 104 लाख खुराकें उपलब्ध करायी हैं जबकि 357 लाख खुराकेंवाणिज्यिक आपूर्ति और 182 लाख खुराकें कोवैक्स पहल के तहत उपलब्ध करायी गयी हैं।
गौरतलब है कि कोवैक्स दुनिया के देशों को टीके की आपूर्ति से संबंधित अंतरराष्ट्रीय गठबंधन है । एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि टीके की आपूर्ति को लेकर कई देशों से मांग आ रही है और जिन पर घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है ।

Join Channel