For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ना बेड ना दवाई, चीन में कोरोना ने मचाई तबाही, शमशान घाटों में 20 दिन की वेटिंग

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चीन में कोरोना का पीक शुरु हो चुका है हलात पूरी तहर से बेकाबू हो चुके हैं।

12:49 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चीन में कोरोना का पीक शुरु हो चुका है हलात पूरी तहर से बेकाबू हो चुके हैं।

ना बेड ना दवाई  चीन में कोरोना ने मचाई तबाही  शमशान घाटों में 20 दिन की वेटिंग
चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चीन में कोरोना का पीक शुरु हो चुका है हलात पूरी तहर से बेकाबू हो चुके हैं।
Advertisement
शमशान घाटों में करीब 20 दिन की वेटिंग चल रही है। एक रिपोर्ट की मुताबिक चीन में 24 घंटे में 10 लाख कोविड मामले और 5,000 मौतें दर्ज हो सकती हैं।  लंदन की एक एनालिटिक्स फर्म के नए शोध का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगे हालात और बेकाबू होंगे। अगले महीने तक प्रतिदिन नए मामले की संख्या बढ़कर 37 लाख और मार्च तक 42 लाख हो सकती है।  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जीरो कोविड नीति को जब से हटाया गया है तब से ही ओमिक्रोन का नया वेरिएंट ने कोहराम मचा का रखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने कोविड संक्रमणों की कोई विस्तृत संख्या जारी नहीं की है। इसलिए चीन पर बार बार आरोप भी लग रहे हैं कि चीन आंकड़े छुपा रहा है। लेकिन बीजिंग में संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। यहां तक कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में यह संख्या 70 प्रतिशत से अधिक हो सकती है।
Advertisement
डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीज की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चीन से मौजूदा स्थिति और सही आकड़ों के बारे में बताने को कहा है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चीन से कहा है कि हमें कोविड की सही स्थिति एवं सही आंकड़े बताएं ताकि हम उन पर अध्ययन कर सकें।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×