Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब कोई घर नहीं होगा अवैध : शिवराज

NULL

08:18 PM May 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

ग्वालियर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अवैध शब्द दिल में चुभता है और मन को पीड़ा देता है। इसलिए मध्यप्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जायेगा। ग्वालियर की धरती से इस दिशा में मध्यप्रदेश में आज एक नया इतिहास रचा जा रहा है। चौहान ग्वालियर में अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण के प्रदेशव्यापी अभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में चिन्हित 6 हजार अवैध कॉलोनियों में से 4 हजार 624 कॉलोनी प्रथम चरण में वैध होने जा रही हैं। खुशी की बात है इनमें ग्वालियर शहर की 63 और डबरा की 58 कॉलोनी शामिल हैं। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की।

मेला परिसर में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर सौगातों का पिटारा खोलकर लगभग 975 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही मंच से प्रतीक स्वरूप जरूरतमंदों को पक्के घर की चाबी सौंपी और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 80 करोड़ रूपए लागत के हितलाभ पात्र हितग्राहियों को वितरित किए।

प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को पंजीयन कार्ड भी इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा वितरित किए गए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदकर मकान बनाए हैं, उन्हें अब वैधानिक रूप से इसका मालिकाना हक मिलेगा।

वे अपनी सम्पत्ति खरीद – बेच सकेंगे। साथ ही मकान के विस्तार के लिए बैंक से लोन भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के माध्यम से अवैध कॉलोनियों के निवासियों को सम्मानपूर्वक जीने का हक दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों में और सरलीकरण किया जायेगा, जिससे सभी कॉलोनियां वैध हो सकें।

चौहान ने इस मौके पर यह भी कहा कि श्रमिकों के जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिए प्रदेश सरकार ने असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए क्रांतिकारी योजना शुरू की है। साथ ही हर गरीब को आवासीय जमीन का मालिक बनाने और उन्हें पक्का घर बनाने का फैसला भी केन्द्र एवं राज्य सरकार ने किया है।

अगले चार साल के भीतर हर गरीब को सरकार पक्का घर बनाकर देगी। उन्होंने कहा असंगठित श्रमिक कल्याण योजना आम जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। चौहान ने श्रमिक कल्याण योजना के तहत मजदूर परिवारों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार सुविधाओं के साथ-साथ कौशल उन्नयन एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आमदनी भी बढ़ायेगी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article