Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जीवन में कितना भी समय चल रहा है खराब, ये संकेत बताते है कि बदलने वाला है समय

हुत से लोग कड़ी मेहनत के बावजूद उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते जहां के वो हकदार होते है और कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें बिना मेहनत के सब कुछ हासिल हो जाता है

09:00 AM May 11, 2022 IST | Desk Team

हुत से लोग कड़ी मेहनत के बावजूद उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते जहां के वो हकदार होते है और कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें बिना मेहनत के सब कुछ हासिल हो जाता है

बहुत से लोग कड़ी मेहनत के बावजूद उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते जहां के वो हकदार होते है और कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें बिना मेहनत के सब कुछ हासिल हो जाता है वो भी आसानी से । ऐसे समय में मेहनती व्यक्ति निराश हो जाता है पर कई बार इंसान को कामयाब होने से रोकने में कुंडली दोष भी शामिल होता है। अगर आज किसी का बुरा चल रहा है तो निराश होने की जरुरत नही बस थोड़ा सा संयम और स्रब की जरुरत है।समय सदैव एक सा नहीं रहता। 
Advertisement
इंसान की लाइफ में जब भी अच्छा वक्त आना होता है तो भगवान उसको संकेत जरुर देते हैं आज हम बात करेगें भगवान के दिए जाने वाले कुछ संकेतों के बारे में जो हमारा समय बदल देते हैं।
कई बार अच्छे संकेत हमें भगवान द्वारा बनाए पशु पक्षियों से भी मिलती है। अगर कोई बिल्ली आपके घर में बच्चों को जन्म दे तो उसे शुभ संकेत माना जाता है।
अगर कोई बंदर पेड़ से आम तोड़कर खाले औऱ उसकी गुठली आपके घर में लाकर गिरा दे तो भी शुभ माना जाता है। भगवान की तरफ से जब ऐसी सूचना मिले तो आपको तैयार रहना चाहिए अच्छे वक्त के स्वागत के लिए।
 यदि आपकी दाहिनी हथेली में लगातार खुजली हो रही है तो यह भी धन प्राप्ति का शुभ संकेत है।
ऐसा कहा जाता है कि सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दें और शाम को भी सुनाई दे तो यह महालक्ष्मी के आगमन का संकेत है।
यदि आप किसी काम से कहीं बाहर जा रहे हो और रास्ते में कोई कुत्ता अपने मुंह में खाने वाली कोई शाकाहारी चीज़ या रोटी लाता हुआ दिखाई देता है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको कहीं से धनलाभ होने वाला है।
Advertisement
Next Article