करतारपुर गलियारे के निर्माण में सिद्धू के योगदान को कोई नहीं नकार सकता : पंजाब कांग्रेस प्रमुख
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ा ने बुधवार को कहा कि करतारपुर गलियारे को खोलने को लेकर कोई भी नवजोत सिंह सिद्धू के योगदान को नहीं नकार सकता।
05:41 PM Nov 06, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ा ने बुधवार को कहा कि करतारपुर गलियारे को खोलने को लेकर कोई भी नवजोत सिंह सिद्धू के योगदान को नहीं नकार सकता। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी के योगदान से इस योजना को अमली जामा पहनाया जा सका।
Advertisement
Advertisement
अमृतसर में लगे होर्डिंग जिनमें करतारपुर गलियारा के काम को पूरा करवाने में सिद्धू के योगदान की प्रशंसा कर उन्हें ‘‘असली हीरो’’ बताया गया है को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जाखड़ ने कहा, ‘‘जब आप नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बात कर रहे हैं, तो मेरा कहना है कि कोई भी उनके योगदान को नहीं नकार सकता। इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। ’’
Advertisement
हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी के योगदान से यह संभव हो सका है।
सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र से इतर मीडिया से बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि हर कोई जानता है कि उस व्यक्ति का योगदान क्या है।
उन्होंने साथ ही कहा कि लोग इस संबंध में केंद्र में कांग्रेस सरकारों द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के बारे में भी जानते हैं।

Join Channel