किसी को भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा : नरोत्तम मिश्रा
ऑनलाइन कंपनी जोमैटो द्वारा 10 मिनट में खाने की डिलिवरी की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हिदायत दी है कि कंपनी इस तरह की सर्विस न करे और किसी भी तरह के हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की ही होगी।
11:54 AM Mar 25, 2022 IST | Desk Team
ऑनलाइन कंपनी जोमैटो द्वारा 10 मिनट में खाने की डिलिवरी की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हिदायत दी है कि कंपनी इस तरह की सर्विस न करे और किसी भी तरह के हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की ही होगी।
Advertisement
डॉ मिश्रा ने आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि किसी को भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि शहर के अंदर कोई भी चार किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में कैसे तय कर पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सबकी जान के साथ खिलवाड़ करना है।
गृह मंत्री ने कंपनी वालों को हिदायत दी कि वे इस प्रकार की सर्विस न करें। सफर सुरक्षित बने रहने दें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कंपनी की ही होगी। जोमैटो कंपनी ने बहुत जल्द अपनी नई सेवा‘जोमैटो इंस्टैंट’शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि इस सेवा के तहत 10 मिनट में खाने की डिलिवरी दे दी जाएगी।
Advertisement