टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शाहकोट के विकास कामों के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएंगी- कैप्टन

शाहकोट उपचुनावों के दौरान हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की शानदार जीत पर वोटरों का धन्यवाद करने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह नेताओं के साथ शाहकोट में पहुंचे।

03:03 PM Jun 15, 2018 IST | Desk Team

शाहकोट उपचुनावों के दौरान हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की शानदार जीत पर वोटरों का धन्यवाद करने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह नेताओं के साथ शाहकोट में पहुंचे।

लुधियाना-शाहकोट : हाल ही में शाहकोट विधानसभा उपचुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की शानदार जीत पर वोटरों का धन्यवाद करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह कांग्रेसी नेताओं के साथ दानामंडी स्थित धन्यवाद रैली शाहकोट में पहुंचे। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस जीत को देशभर में मोदी विरोधी लहर को ठुस बताया।

जालंधर स्थित विधानसभा हलका शाहकोट उपचुनावों में हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने 38 हजार 802 वोटों की लीड के साथ जीत प्राप्त की थी। कैप्टन ने कहा कि यह कांग्रेस की बड़ी जीत है। पिछले 52 सालों में कांगे्रस को सिर्फ 1 बार शाहकोट से जीत प्राप्त हुई थी। इस पश्चात अब यहां से अकालियों को पछाड़ा है। उन्होंने कहा कि जालंधर में 4 लैंन सडक़ 1070 करोड़ की लागत से बनेंगी। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शाहकोट के विकास कार्यो के लिए 2140 करोड़ रूपए की ग्रांट का ऐलान भी किया।

कैप्टन ने कहा कि शाहकोट की जीत का असर पूरे देश में जाएंगा राजसथान व अन्य विधानसभा चुनाव भी इस जीत से प्रभावित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने संत कबीर के जन्मदिन के अवसर पर 28 जून की छुटटी का ऐलान भी किया। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को 2 तिहाई बहुमत देकर अपना फर्ज निभा दिया है। अब राज्य सरकार की डयूटी बनती है कि राज्य के सर्वविकास के लिए जी-जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि शाहकोट उपचुनाव के दौरान लोगों के साथ जो भी वायदे किए गए है, वह पूरे होंगे।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि शाहकोट के विकास कामों के लिए फंडो की कमी नहीं आने दी जाएंगी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राजिंद्र कौर भटठल ने भी शाहकोट के वोटरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को लोकविरोधी कामों के कारण बाहर का रास्ता दिखाया है। राजिंद्र कौर भटठल के अलावा पूर्व मंत्री और विधायक राणा गुरजीत सिंह, विधायक रंजीत सिंह सिंकी, विधायक हरमिंद्र सिंह गिल, संतोख सिंह व अन्य नेता भी मोजूद थे।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article