टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

चिंता की कोई बात नहीं : राजीव कुमार

राजीव कुमार ने कहा डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है।

12:56 PM Aug 17, 2018 IST | Desk Team

राजीव कुमार ने कहा डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है।

नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है। वह यहां नाबार्ड के एक कार्यक्रम से अलग बातचीत कर रहे थे। कुमार ने कहा कि पिछले तीन साल में रुपया 17% बढ़ा है। जबकि इस साल की शुरूआत से रुपया 9.8% गिरा है। इसलिये यह अपने स्वाभाविक मूल्य की तरफ लौट रहा है। उन्होंने कहा कि रुपये का मूल्य वास्तविक तौर पर तय होना चाहिए ना कि इसे अत्याधिक बढ़ा दिया जाना चाहिए। विनिमय दर वह मानक है जो मांग और आपूर्ति के बीच सही संतुलन को दर्शाता है।

पोषण अभियान अब एक जन आंदोलन बन गया : राजीव कुमार

कुमार ने कहा कि लोगों को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि रुपये में मजबूती बेहतर अर्थव्यवस्था का संकेत है। जब उनसे पूछा गया कि रुपये में गिरावट चिंता का विषय है या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘‘एक हद तक नहीं।’’ उल्लेखनीय है कि गिरावट के दौर को जारी रखते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया आज 43 पैसे और गिरकर 70.40 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article