W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Noida Hit And Run Case: पुलिस ने ऑडी कार किया बरामद

06:40 PM May 28, 2024 IST | Abhishek Kumar
noida hit and run case  पुलिस ने ऑडी कार किया बरामद
Advertisement

Noida Hit And Run Case: नोएडा के सेक्टर-53 में हुए हिट एंड रन केस में पुलिस ने दिल्ली की एक पार्किंग से ऑडी कार बरामद की है। इसके लिए अभी तक पुलिस 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल चुकी थी और पुलिस की 7 टीमें भी लगातार जांच में जुटी थी।

Highlights
. नोएडा के सेक्टर-53 में हुए हिट एंड रन केस
. पुलिस ने ऑडी कार किया बरामद
. पुलिस की 7 टीमें भी लगातार जांच में जुटी

Noida Hit And Run Case

नोएडा के सेक्टर-53(Noida Hit And Run Case) में हुए हिट एंड रन केस में पुलिस ने दिल्ली की एक पार्किंग से ऑडी कार बरामद की है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही चालक कार को पार्किंग में खड़ा कर फरार हो गया। चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।इस मामले में डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया है कि पुलिस की सात टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जगह-जगह तलाश की जा रही है। अब तक आसपास के करीब 150 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा चुका है। जिसके बाद पुलिस टीम को ऑडी कार बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।

Noida News: ऑडी हिट एंड रन मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, CCTV फुटेज  से आरोपी की हुई पहचान; कार बरामद - Police gets big success in Noida Audi hit  and

Noida Hit And Run

नोएडा(Noida Hit And Run Case) के सेक्टर 24 थाना इलाके में रविवार सुबह घर से दूध लेने जा रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए कई फीट दूर जाकर गिर गए थे। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत की। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कुमार साह ने बताया कि वर्तमान में वह परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं।

ऑडी की टक्कर से बुजुर्ग की मौत का मामला, कार और आरोपी चालक की तलाश में जुटी नोएडा  पुलिस - Noida Hit And Run Noida Police busy in search of car and

देव रोजाना की तरह रविवार सुबह 5.30 बजे टहलने निकले थे। वह टहलने के बाद अक्सर दूध लेकर घर आते थे। जब वह कंचनजंगा मार्केट स्थित मदर डेयरी से दूध लेकर काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें तलाशना शुरू किया।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×