Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा: ड्रीम टेंट हाउस और मैरिज लॉन में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

नोएडा: मैरिज लॉन में लगी आग पर दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

12:05 PM Feb 20, 2025 IST | IANS

नोएडा: मैरिज लॉन में लगी आग पर दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

नोएडा के सेक्टर 122 में गुरुवार को ड्रीम टेंट हाउस और मैरिज लॉन में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, जब फायर ब्रिगेड को फोन किया गया था तब उन्हें बताया गया था कि आग में कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, दमकल नियंत्रण कक्ष को पर्थला के खंजरपुर सेक्टर 122 स्थित ड्रीम टेंट हाउस और मैरिज लॉन में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद तुरंत दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जैसे ही दमकल नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली तो तुरंत 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिस जगह आग लगी, वह घनी आबादी वाला इलाका था, इसलिए आग पर काबू पाना प्राथमिकता थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। घटनास्थल के पास एक पोस्ट ऑफिस और घनी आबादी का इलाका था, जिससे खतरा और बढ़ गया था। उन्होंने यह भी बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने यह सुनिश्चित किया कि अंदर कोई व्यक्ति न हो और कोई फंसा न हो, जिसके बाद तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article