Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा : अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हथौड़े से की हत्या

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, अवैध संबंधों का शक…

07:46 AM Apr 04, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, अवैध संबंधों का शक…

नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना फेस-1 की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर-15 स्थित सी-154 निवासी आरोपी नुरुल्लाह हैदर (55 वर्ष) ने अपनी पत्नी आसमा खान (42 वर्ष) की हत्या सिर पर हथौड़ा मारकर कर दी। पुलिस को यह सूचना महिला के बेटे ने दी थी, जिसने घटना के बाद तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पूरी जानकारी साझा की।

Advertisement

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तुरंत आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नुरुल्लाह हैदर को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। बताया जाता है कि आरोपी ने कथित रूप से हथौड़े से सिर पर वार कर पत्नी की जान ले ली। मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है और क्षेत्र में कोई तनाव की स्थिति नहीं है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है और जरूरी पूछताछ की गई है। पुलिस का कहना है कि इस घटना से जुड़ी हर जानकारी को बारीकी से खंगाला जाएगा और पता किया जाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है।

Advertisement
Next Article