Noida : टाइल्स लगाने के नहीं दिए पूरे पैसे तो मिस्त्री ने मर्सिडीज में लगा दी आग, देखें Video
एक मिस्त्री ने शख्स के घर टाइल लगाने का काम किया था। जब मिस्त्री को अपने काम के पूरे पैसे नहीं मिले तो वह गुस्से में शख्स की लग्जरी कार मर्सिडीज को आग के हवाले कर फरार हो गया।
Noida Mercedes Fire: How is this ‘#Badlapur’ in Noida, if you do not give full money to the repairman, then Mercedes is set on fire
#noida #MercedesBenz #Mercedes #watch #Viral pic.twitter.com/SXbejSHZTd
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) September 14, 2022
कार मालिक के इस रवैये से खफा मिस्त्री कार मालिक के घर पहुंचाए। लेकिन जैसे ही उसने देखा कि बाहर उस शख्स की मर्सिडीज खड़ी है। गुस्से में आकर मिस्त्री ने उस पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग गया। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।