Noida : टाइल्स लगाने के नहीं दिए पूरे पैसे तो मिस्त्री ने मर्सिडीज में लगा दी आग, देखें Video
एक मिस्त्री ने शख्स के घर टाइल लगाने का काम किया था। जब मिस्त्री को अपने काम के पूरे पैसे नहीं मिले तो वह गुस्से में शख्स की लग्जरी कार मर्सिडीज को आग के हवाले कर फरार हो गया।
03:43 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली से सटे नोएडा से ‘बादलपुर’ का ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको हैरान कर दे। दरअसल, एक मिस्त्री ने शख्स के घर टाइल लगाने का काम किया था। जब मिस्त्री को अपने काम के पूरे पैसे नहीं मिले तो वह गुस्से में शख्स की लग्जरी कार मर्सिडीज को आग के हवाले कर फरार हो गया। टाइल्स मिस्त्री मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।
Advertisement
घटना नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, कार मालिक ने मिस्त्री से घर पर टाइल लगवाई थीं। कार मालिक ने उसे काम के पूरे पैसे नहीं दिए। वह बार-बार अपने काम के पैसे मांगता रहा। लेकिन कार मालिक ने फिर भी उसे पूरे पैसे नहीं दिए।
कार मालिक के इस रवैये से खफा मिस्त्री कार मालिक के घर पहुंचाए। लेकिन जैसे ही उसने देखा कि बाहर उस शख्स की मर्सिडीज खड़ी है। गुस्से में आकर मिस्त्री ने उस पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग गया। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
जानकारी मिली है कि मिस्त्री नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहता है। मर्सिडीज के मालिक की इस शिकायत के बाद आग लगाने वाले इस युवक की पुलिस तलाश कर रही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Advertisement