Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Noida News: 'मैं अपनी पत्नी का असिस्टेंट हूं...', नोएडा के इस शख्स की लिंक्डइन प्रोफाइल बनी चर्चा का विषय

06:09 PM Sep 15, 2025 IST | Amit Kumar
Noida New

Noida News: सोशल मीडिया पर कई बार कुछ पोस्ट अचानक चर्चा का विषय बन जाती हैं। इस बार ऐसा ही हुआ है नोएडा के प्रोफेशनल अनिल बावेजा की लिंक्डइन प्रोफाइल के साथ। अनिल ने अपनी प्रोफाइल में अपनी नई नौकरी का नाम ऐसा लिखा कि लोग पढ़कर मुस्कुराने लगे।

Noida News: अनिल ने अपनी प्रोफाइल में क्या लिखा ?

अनिल बावेजा पहले एक बड़ी कंपनी में मार्केटिंग और स्ट्रैटेजी ऑपरेटिव हेड के पद पर काम करते थे, जो उन्होंने अगस्त 2024 तक निभाया। लेकिन इसके बाद जब उन्होंने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल अपडेट की, तो उन्होंने अपनी नई भूमिका का नाम बड़े ही मजेदार अंदाज़ में लिखा – "मैं अपनी पत्नी का असिस्टेंट हूं।"

Noida Man Linkedin Profile: सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रोफाइल

यह अपडेट सबसे पहले रेडिट पर शेयर की गई, जहां से यह सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गई। लोग इस प्रोफाइल को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। कई लोगों ने इसे अनिल की ईमानदारी और सादगी बताया, तो कुछ ने इसे मजाकिया और प्यारा अंदाज़ कहा। एक यूज़र ने लिखा, "हमें ऐसे ईमानदार इंसान पसंद हैं," तो दूसरे ने मज़ाक में कहा, "लिंक्डइन पर सबसे समझदार इंसान यही है।" कुछ ने इसे 'ग्रीन फ्लैग' भी बताया, जिसका मतलब है सकारात्मकता और अच्छी सोच।

Advertisement
Noida News

Noida Viral News: इस प्रोफाइल में क्या खास था?

लोगों को यह प्रोफाइल इसलिए पसंद आई क्योंकि इसमें केवल मज़ाक नहीं था, बल्कि पति-पत्नी के बीच की समझदारी और प्यार भी झलक रहा था। अनिल ने खुद को अपनी पत्नी का असिस्टेंट बताकर न केवल हास्य प्रस्तुत किया, बल्कि यह भी दिखाया कि परिवार में हर काम की अहमियत होती है।

Noida News

लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

एक यूज़र ने लंबी टिप्पणी में लिखा कि अनिल "अपने सपनों की नौकरी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अगर अनिल नौकरी की तलाश में होंगे, तो कोई भी उनके सीवी को देखकर हंस पड़ेगा, बजाय इसके कि कोई कमी निकाले। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि वह भी कभी नौकरी छोड़कर घर पर रहना चाहते हैं और इसके लिए वे पैसे बचा रहे हैं ताकि जल्दी रिटायर हो सकें। कई लोगों ने इस पोस्ट से प्रेरणा लेकर कहा कि वे भी अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल में "पत्नी के असिस्टेंट" लिखना चाहते हैं। एक यूज़र ने मजाक में कहा, "अब मुझे भी यह अपनी प्रोफाइल में जोड़ लेना चाहिए।"

Noida News

अनिल बावेजा की यह प्रोफाइल शायद उनके लिए सिर्फ एक मजाक थी, लेकिन इंटरनेट पर इसे लोगों ने बहुत स्नेह और दिलचस्पी के साथ लिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और प्यार भरी यह बात सोशल मीडिया पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई। इस छोटे से अपडेट ने दिखाया कि काम चाहे बड़ा हो या छोटा, उसका सम्मान जरूरी है, और परिवार में साथ मिलकर चलना सबसे बड़ा काम है।

यह भी पढ़ें: बच्चे को खिलाई नशे की गोली, पति को पिलाई शराब फिर प्रेमी संग मिलकर कर दिया बड़ा कांड, 25 km दूर तक फैली दहशत

 

Advertisement
Next Article