W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Noida : जन्माष्टमी के मौके पर चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एजवाइजरी

10:41 AM Aug 26, 2024 IST | Saumya Singh
noida   जन्माष्टमी के मौके पर चप्पे चप्पे पर कड़ा पहरा  पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एजवाइजरी
Advertisement

Noida : देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिरों को सजाया गया है और पंडाल भी लगाए गए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भगवान के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना को लेकर रात 12:00 बजे तक मंदिरों में विशेष कार्यक्रम के प्रबंध किए गए हैं। नोएडा स्थित इस्कॉन टेंपल में भी विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है, जिसको देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। एक तरफ जहां सीसीटीवी कैमरों के साथ निगरानी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

Highlight : 

  • देशभर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का पर्व
  • नोएडा स्थित इस्कॉन टेंपल में भी विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम
  • बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं

नोएडा इस्कॉन टेंपल में विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन

Noida Iskcon Temple Is Celebrating Its Sixth Anniversary - Amar Ujala Hindi  News Live - नोएडा:इस्कॉन धूमधाम से मना रहा है छठी वर्षगांठ, तीन दिनों तक  चलेगा भव्य उत्सव

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के बाद डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह की निगरानी में बीती देर रात एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर का भ्रमण किया और इस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके द्वारा मंदिर पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही इस्कॉन टेंपल के आसपास के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है।

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एजवाइजरी

Traffic Police Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, पढ़  लीजिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी - PM Modi inaugurate Haryana section of  Dwarka Expressway today 11 march 2024 Delhi

बता दें कि एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की ओर तथा गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की ओर आना है, वे वाहन गिझौड़ चौराहा से बांये मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेंटर या गिझौड़ चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर आगे जा सकते हैं। तथा जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल की ओर (इस्कॉन मंदिर) आना है, वे वाहन एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे।

पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

नोएडा में जन्माष्टमी के मौके पर चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक  एजवाइजरी - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन सैक्टर 33, 34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपने वाहन खडा कर पैदल जा सकेंगे। इसके अलावा जिन वाहनों को 31/25 चौराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए सेक्टर- 60, 62. इन्दिरापुरम, गाजियाबाद की ओर जाना है। वे वाहन सैक्टर 31.25 चौराहा से स्पाईस मॉल चौराहा से एडॉब चौक, सेक्टर- 22, 23, 54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक आज इस्कॉन या एनटीपीसी लूप से यातायात का उतरना व चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×