Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा : लिफ्ट में बच्चे पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, मालिक पर लगा 10 हज़ार का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशियल सोसायटी की लिफ्ट में एक कुत्ते ने स्कूल से आ रहे बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे के हाथ पर गहरे घाव बने हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कुत्ते के मालिक पर 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है।

11:08 AM Nov 17, 2022 IST | Desk Team

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशियल सोसायटी की लिफ्ट में एक कुत्ते ने स्कूल से आ रहे बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे के हाथ पर गहरे घाव बने हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कुत्ते के मालिक पर 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशियल सोसायटी की लिफ्ट में एक कुत्ते ने स्कूल से आ रहे बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे के हाथ पर गहरे घाव बने हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कुत्ते के मालिक पर 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है। मंगलवार दोपहर हुई घटना का वीडियो लिफ्ट में लगे CCTV में कैद हो गई।
Advertisement
बच्चे की मां प्रियमवदा ने बताया कि वह 15 वें फ्लोर पर रहती हैं। वह बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थी। उन्होंने बताया कि वह कुत्ते के मालिक को वो पहले से ही जानती हैं इसलिए उन्होंने उन्हें लिफ्ट में आने दिया। इस दौरान कुत्ते के मालिक ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया था कि घबराइए मत यह नहीं काटेगा। लेकिन लिफ्ट में आते ही कुत्ते ने उनके बच्चे पर हमला कर दिया।


जानकारी के मुताबिक, बच्चे के माता-पिता ने ये भी बताया कि कुत्ते के मालिक ने घर आकर उनसे इस घटना के लिए माफ़ी भी मांगी। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में ज़बरदस्त आक्रोश दिखाया था। उनका कहना है कि डॉग बाइट की कई घटनाएं सोसायटी में हो चुकी हैं। बच्चे के पिता राहुल प्रियदर्शन ने मामले की शिकायत रखरखाव प्रबंधन और कोतवाली बिसरख में की थी। वहीं घटना के बाद से बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ है।

Advertisement
Next Article