Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा पुलिस ने 102 किलो गांजे के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

नोएडा में गांजे की बिक्री और तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

01:18 AM Feb 21, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

नोएडा में गांजे की बिक्री और तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने गांजे की बिक्री और तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब एक क्विंटल गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई दो सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष मंडल उर्फ पिंटू, जीत चौधरी, लल्लन मंडल और अनुज शामिल हैं। यह सभी अभियुक्त सेक्टर-82 भंगेल कट के पास से गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के पास से बरामद गांजा एनसीआर में फुटकर बिक्री के लिए लाया गया था।

ट्रेन के माध्यम ने गांजे की तस्करी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विशाखापट्टनम से सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी का गांजा लाकर एनसीआर में महंगे दामों पर बेचते थे। गांजा ट्रेन के माध्यम से लाया जाता था और एनसीआर के कम भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर उतारकर किराए की वाणिज्यिक गाड़ियों से वितरित किया जाता था। तस्कर गांजे को नायलॉन की शीट में लपेटकर लाते थे, जिसे देखने पर किसी को शक नहीं होता था।

पुलिस ने बरामद की दो स्विफ्ट डिजायर कार

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है, जिनका उपयोग गांजा तस्करी में किया जाता था। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को 15,000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह गिरफ्तारी और बरामदगी नोएडा पुलिस की कड़ी निगरानी और तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article