Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा पुलिस ने 10,000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण और फर्जी दस्तावेज मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

12:07 PM Mar 11, 2025 IST | Syndication

नाबालिग के अपहरण और फर्जी दस्तावेज मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपए के इनामी वांछित अपराधी अनुज कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर नाबालिग पीड़िता के अपहरण और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमानत कराने का गंभीर आरोप था। उसने अपने साथियों की मदद से एक नाबालिग पीड़िता को दो बार अगवा किया था।

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त अनुज कुमार पाल और उसके साथियों ने नाबालिग पीड़िता के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बालिग दिखाकर अभियुक्त अनुज की जमानत कराई थी। बाद में इन लोगों ने दोबारा नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर लिया।

इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने 26 दिसंबर 2024 को थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था। बाद में विवेचना के दौरान कई धाराएं और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

पुलिस ने मंगलवार को खुफिया सूचना के आधार पर अभियुक्त अनुज कुमार पाल को एनएसईजेड बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। इससे पहले 27 फरवरी 2025 को पुलिस ने इस मामले में अन्य दो अभियुक्तों, अनिल पाल और लालू उर्फ राजपाल, को भी गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनुज कुमार पाल (23) कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम पाखर का निवासी है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता मिली है।

वहीं, पीड़िता को दोबारा तलाश कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। आरोपी और उसके साथी पीड़िता को पहले भी अगवा कर चुके थे, जिसमें मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार किया था और पीड़िता को सकुशल बरामद किया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article