Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता, तीन तस्करों के साथ 40 लाख का माल बरामद

02:45 AM Aug 30, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

नोएडा पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना फेस-2 पुलिस व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक आईसर कैन्टर गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार (मेरठ), नीरज वत्स उर्फ नीरू (गुरुग्राम) और हिमांशु जाटव (बिजनौर) के रूप में हुई है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे लोग उड़ीसा के कटक से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचते थे। इससे उन्हें काफी लाभ मिलता था। गिरोह की रणनीति यह थी कि वे गांजे को कैन्टर गाड़ी में बोरों और पैकेटों में छिपाकर लाते ताकि किसी को शक न हो। इसके अलावा, पुलिस की निगरानी से बचने के लिए वे आपस में केवल व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे अपने अन्य साथियों सोनू उर्फ मोहम्मद सादाब और जेपी नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर यह अवैध कारोबार करते थे। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन कर दिया है। पुलिस रिकॉर्ड की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

अजय कुमार और नीरज वत्स पर एनडीपीएस एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हो चुके हैं। हिमांशु जाटव का नाम भी हाल ही में दर्ज एक केस में सामने आया है। बरामदगी और गिरफ्तारी की इस बड़ी सफलता पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। इस अभियान में थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी, स्वॉट-2 टीम के निरीक्षक सत्यवीर सिंह समेत 15 पुलिसकर्मी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article