For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ की ज्वेलरी के साथ 2 चोर गिरफ्तार

नोएडा में नकद और ज्वेलरी के साथ दो चोर पकड़े गए

12:55 PM May 01, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

नोएडा में नकद और ज्वेलरी के साथ दो चोर पकड़े गए

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी  1 करोड़ की ज्वेलरी के साथ 2 चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने घर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 5 लाख रुपए नकद और 1 करोड़ रुपए मूल्य की ज्वेलरी के साथ एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्तों में समरजीत और संदीप सिंह शामिल हैं। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो सोने की चेन, दो सफेद नग जड़ी चेन, सात नग लगी सोने की अंगूठियां, 11 सोने के सिक्के, 64 चांदी के सिक्के, सोने और चांदी के 13 बड़े सिक्के, 11 नग जड़ी चूड़ियां, 12 सफेद नग जड़े ईयर रिंग, एक सोने का कर्णफूल, एक नग जड़ा ब्रेसलेट और एक चाकू बरामद किया गया है।

नौकर और ड्राइवर ने की करोड़ों की चोरी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी समरजीत पूर्व में पीड़ित के घर में करीब ढाई वर्षों तक घरेलू नौकर के रूप में कार्यरत था। काम छोड़ने के बाद उसने घर की चाबी चोरी कर ली थी।समरजीत की पीड़ित के ड्राइवर संदीप सिंह से मित्रता थी, जिसकी मदद से उसने घर की स्थिति की जानकारी ली और दोनों ने मिलकर चोरी की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।पुलिस के मुताबिक, समरजीत (19), निवासी नवेली गांव, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) का मूल निवासी है। वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अगाहपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, संदीप सिंह (29) गोरखपुर के वेलीपार थाना क्षेत्र का निवासी है। वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-49 स्थित अगाहपुर में किराए के मकान में रहता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत थाना सेक्टर-39 नोएडा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी पता कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×