Noida: नोएडा में हुआ हादसा, भवन निर्माण कर रहे मजदूरों की हुई मौत, पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन
नोएडा के सेक्टर-132 में ‘कृष्णा बिल्ड स्टेट कंपनी’ के निर्माणाधीन भवन में हादसे में एक श्रमिक की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को कंपनी के प्रबंधक सुनील कौल तथा उपाध्यक्ष चिन्मय मंडल को गिरफ्तार कर लिया।
06:08 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली एनसीआर के सटे नोएडा में भवन निर्माण का काम चलता रहता है तो इस निर्माणकार्य में कुछ ऐसी घटना हो गई । जिसमें सात श्रमिकों की मूल रूप से मौत हो गई हैं। हालांकि, नोएडा के सेक्टर-132 में ‘कृष्णा बिल्ड स्टेट कंपनी में कुछ इस प्रकार का ही हादसा हो गया हैं। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की हैं। अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि इनके खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज हुआ था।
Advertisement
उन्होंने बताया कि सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर-132 में एक भवन का निर्माण हो रहा है। निर्माण सामग्री नीचे से ऊपर ले जाने के लिए लगायी गयी एक क्रेन की रस्सी शुक्रवार दोपहर को टूट गई, जिससे क्रेन नीचे आकर गिरी।
द्विवेदी ने बताया कि इस हादसे में नीचे खड़े पांच मजदूर दब गए थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक मजदूर संतोष यादव की मौत हो गई है जबकि दो अन्य की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
Advertisement