For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, 58 की उम्र में चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म

10:48 AM Mar 17, 2024 IST | Anjali Dahiya
सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी  58 की उम्र में चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर की प्रेग्नेंसी की खबरें बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर चल रही थीं. लेकिन अब सिद्धू मूसेवाला के पिता सरदार बलकौर सिद्धू ने एक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह एक न्यूली बॉर्न बेबी को अपनी गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं. और उनके पीछे दिवंगत सिंगर की तस्वीर रखी है, जिसपर लिखा है लेजेंड्स नेवर डाई. सिद्धू मूसेवाला के पिता  ने कैप्शन में बताया है कि शुभ का छोटा भाई आ गया है.

  • सिद्धू मूसेवाला के पिता  ने कैप्शन में बताया है कि शुभ का छोटा भाई आ गया
  • सिद्धू मूसेवाला  के पिता सरदार बलकौर सिद्धू ने रविवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के जन्म की जानकारी दी

सिद्धू मूसेवाला के पैरेंट्स के घर फिर गूंजी किलकारियां

सिद्धू मूसेवाला  के पिता सरदार बलकौर सिद्धू ने रविवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के जन्म की जानकारी दी है. बलकौर सिद्धू एक बार फिर पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी चरण कौर  ने एक बेटे को जन्म दिया है. बलकौर सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में बलकौर गोद में बच्चा लिए दिख रहे हैं और उनके सामने एक केक रखा है और पीछे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी है. फोटो के साथ बलकौर ने पंजाबी में कैप्शन लिखा- 'शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में दिया है. भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के प्यार के लिए आभारी हूं.'

IVF के जरिए एक बार फिर बने पैरेंट्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू मूसेवाला के पैरेंट्स आईवीएफ की मदद से एक बार फिर पैरेंट्स बने हैं. सिद्धू मूसेवाला अपने पैरेंट्स बलकौर सिद्धू और चरण कौर  की इकलौती संतान थे. बता दें, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत 29 मई, 2022 को हुई थी. सिंगर को दिनदिहाड़े 24 गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने खुद ली थी.

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू की हत्या

बहुत कम समय में देश ही दुनियाभर में अपने गायिकी से पहचान बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.

सिद्धू मूसेवाला थे इकलौती संतान

इससे पहले फेसबुक पर अपनी पत्नी चरण कौर के आईवीएफ उपचार के जरिए 58 साल की उम्र में फिर से प्रेग्नेंट होने के बारे में उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की थी। 2022 में पंजाब में मारे गए सिद्धू दंपत्ति की इकलौती संतान थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×