For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Noise Pure Pods: एक की कीमत में Earbuds और Neckband दोनों का काम, सिंगल चार्ज में 80 घंटे चलेगी बैटरी

02:37 PM Dec 17, 2023 IST | Nisha Pathak
noise pure pods  एक की कीमत में earbuds और neckband दोनों का काम  सिंगल चार्ज में 80 घंटे चलेगी बैटरी

टेक कम्पनी Noise भारतीय ग्राहकों के लिए पहले ओपन वायरलेस स्टीरियो Earpods लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का नया प्रोडक्ट Noise Pure Pods एक ऐसा डिवाइस है जिसे जरूरत के मुताबिक Earbuds और Neckband की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। Noise के Pure Pods को 19 दिसबंर को लॉन्च किया जा रहा है। Noise की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट को प्री-बुक किया जा सकता है।

इस प्राइज में होगी प्री-बुकिंग

Noise Pure Pods को 499 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। Noise Pure Pods को प्रीबुक करते हैं तो कंपनी की ओर से पोड्स पर 800 रुपये का ऑफ मिलता है। इतना ही नहीं Pure Pods की बुकिंग करते हैं तो Pro 5 smartwatch series पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Pure Pods स्पेसिफिकेशन

Noise Pure Pods को कंपनी अलग होने वाले बैंड के साथ लाती है। इस बैंड के साथ डिवाइस को ईयरबड और नेकबैंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स 16mm डायनैमिक ड्राइवर के साथ आते हैं। डिवाइस को नॉइस की एयरवेव टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। ईयरबड्स में यूजर को टच कंट्रोल सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से कॉल्स और म्यूजिक के लिए फोन को इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं होती।

Pure Pods ईयरबड्स ENC यानि Environmental Noise Cancellation सपोर्ट के साथ क्वाड माइक अरेंजमेंट के साथ आते हैं। ईयरबड्स का इस्तेमाल करने के दौरान बैकग्राउंड नॉइस दब जाता है।फास्ट पेयरिंग और स्मूद कनेक्टिविटी के लिए Pure Pods ईयरबड्स Bluetooth 5.3 के साथ आते हैं।

Noise Pure Pods का प्राइज

Noise Pure Pods को कंपनी 2,999 रुपये में पेश कर रही है। बड्स को Power Black और Zen Beige कलर में खरीदा जा सकेगा। पोड्स को 19 दिसंबर को फ्लिपकार्ट और gonoise.com से खरीदा जा सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×