Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Nokia ने एक बार फिर मचाई धूम

NULL

09:26 AM May 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

बाजार में लौटा एक बार आज फिर नोकिया 3310

नोकिया 3310, आज फिर बाजार में लौटा और अपनी पुरानी यादो को किया ताजा भारतीयों के दिलों में राज करने वाली नोकिया मोबाइल कंपनी एक बार फिर हमारे बीच आई है अचानक से गायब हुआ मार्केट में नोकिया मोबाइल फिनलैंड की कंपनी ने भारत में लांच कर हमें मोबाइल का मतलब समझाया था। जब यात्रा या किसी मुश्किल में पड़ते तो हम हमेशा उस समय नोकिआ के मोबाइल फोनो को ही पॉकेट में से निकालकर मदद के परिवार वालो को कॉल लगा देते थे ।2000-07 तक नोकिआ फोन को चलना अपने में ही अलग बात थी।

Advertisement

जब हमारे बीच नोकिया की 3310 को अपने हाथों में लेकर चलना किसी अच्छे फोनों में से हुआ करता था यह मोबाइल हमारे बीच इतनी लोकप्रिय हो गया जिससे किसी और फोन की आवश्यकता नहीं होती थी। एक बार फिर से नोकिया का 3310 लांच हुआ यह फोन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यह Nokia 3310 टॉप ट्रेंड में है । भारत के लोगो ने इस फोन का लांच होने का किया बेसब्री से इंतजार अब वह इंतजार दूर हुआ जब नोकिया ने किया 3310 लांच और मजेदर बात यह है कि इस मोबाइल का लुक बहुत अच्छा है और इस बार नोकिया 3310 ज्यादा फीचर्स के साथ लांच किया गया है जो लोगो को होगा बेहद पसंद।

जानिए खास बातें नोकिआ 3310 की

–  चार रंगों में लांच हुआ Nokia 3310
–  नोकिया 3310 की कीमत रखी गई है 3310 रुपए
– नोकिया 3310 भीम ऐप (BHIM) से लैस होगा.
– फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
–  एक बार चार्ज करने पर बैटरी कई दिनों तक चलेगी
–  फोन में सांप वाला गेम भी है.
–  एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है.
–  3310 में डुअल सिम सपोर्ट है.
–  फोन में एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो है.
–  इस फोन में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप कैशलेस ट्रांजेक्शन सेवा से जुड़ सकेंगे

Advertisement
Next Article