
नोरा फतेही के नाम
जब भी आता है वैसे ही लोगों को उनके डांसिंग मूव्स याद आ जाते हैं। नोरा की डासिंग
का तो हर कोई कायल है मगर एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक से भी फैंस का दिल जीतने का एक
मौका नहीं छोड़ती हैं। नोरा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने हर लुक को शेयर करती
है।
नोरा भले फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस नंबर के लिए जानी जाती हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर नोरा का हर वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो जाता है। नोरा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
दरअसल, नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में नोरा एक ऑफ शोल्डर ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट वेलवेट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने ड्रेस से मैच करते हुए दस्ताने भी पहन रखे है।
अपने इस आउटफिट में वह बेहद दिलकश लग रही है और फैंस तो उनसे अपनी नजरें तक नहीं हटा पा रहे है। नोरा का लेटेस्ट वीडियो एक पैपराजी अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो आग की तरह इंटरनेट वर्ल्ड में वायरल हो रहा है।
हर कोई अभिनेत्री की इन अदाओं पर अपना दिल हार बैठा है। फैंस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे है। वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में तो यूजर्स एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ओएमजी'। जबकि दूसरे ने लिखा, 'उफ्फ' साथ में फायर इमोजी भी शेयर किया है। तीसरे ने लिखा, ‘बहुत सुन्दर।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही आखिरी बार फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके रोल को खूब सराहना
मिली थी। फिलहाल वह टीवी रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो में उनके साथ दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर और
कोरियोग्राफर मर्जी भी शो को जज करते है।