नोरा फतेही ने इस साउथ फिल्म से जैकलीन फर्नांडिस को किया रिप्लेस, इस फेमस एक्टर के साथ आएंगी नजर
नोरा फतेही जल्द ही एक बड़े साउथ प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर पवन कल्याण की फिल्म जैक्लीन फर्नांडिस के हाथ से फिसलकर नोरा फतेही की झोली में जा गिरी है। फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ में नोरा फतेही शाहजहां की तीसरी बेटी रोशनारा बेगम की भूमिका निभाने वाली है।
नोरा फतेही इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। बॉलीवुड
एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही बाहुबली, सत्यमेव जयते और भारत जैसी फिल्मों में अपने
शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं नोरा के फैंस
उन्हें बिग स्क्रीन पर देखने के लिए हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं।
कुछ वक्त से एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर नहीं आई है जिसे लेकर उनके फैंस काफी
निराश थे लेकिन अब उनके नोरा के फैंस को एक खुश खबरी सामने आई है जिसे सुनने के
बाद एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहने वाला है। फिल्म बाहुबली में
अपने आइटम नंबर से सबको हिला कर रख देने वाली नोरा जल्द ही एक बड़े साउथ प्रोजेक्ट
में नजर आने वाली हैं।
दरअसल साउथ के फेमस एक्टर पवन कल्याण ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू‘ पर काम शुरू कर
दिया है। इस फिल्म में लीड रोल के लिए नोरा फतेही को कास्ट किया गया है। जिसका
मतलब साफ है कि जल्द ही पवन कल्याण के साथ नोरा ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी। नोरा
किक 2, बाहुबली,
टेम्पर और कई तेलुगु
फिल्मों में डांस नंबर कर चुकी हैं,
जल्द ही वह अब एचएचवीएम
के कलाकारों में शामिल होंगी।
गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस
जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया था, लेकिन अब यह फिल्म नोरा फतेही की झोली में
जा गिरी हैं। बताया जा रहा है कि नोरा एक बेहतरीन डांसर हैं और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन
काफी अच्छे हैं, इसलिए उन्हें इस रोल के लिए कास्ट किया गया है।
बता दें कि कृष जगरलामुडी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक पीरियड
ड्रामा है फिल्म महान डाकू वीरा मल्लू के जीवन को दर्शाएगी। फिल्म में नोरा फतेही शाहजहां की तीसरी बेटी रोशनारा बेगम की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं डेक्कन
सल्तनत पर आधारित इस फिल्म में पवन कल्याण एक योद्धा का मुख्य किरदार निभाएंगे।
इस फिल्म को 150-200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म पवन
कल्याण और नोरा फतेही के अलावा निधि अग्रवाल, अर्जुन रामपाल और नरगिस
फाखरी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म इसी साल 5 अक्टूबर को दशहरा पर
सिनेमाघरों में रिलीज होगी।