गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 25 की मौत, क्लब मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
North Goa Nightclub Fire: गोवा के पर्यटन क्षेत्र अरपोरा में हुए भीषण अग्निकांड में मृतकों की संख्या 25 तक पहुंच चुकी है। तकरीबन छह लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। क्लब के अंदर आग लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे हुई। क्लब में लगी आग की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हम अभी-अभी अपने होटल पहुंचे थे कि हमें लाल-लाल लपटें निकलती दिखीं। जब हमने जाकर देखा, तो पुलिस पहले से ही मौके पर थी और स्थिति को संभाल रही थी।"
Goa Club Manager Arrested: नाइट क्लब का मैनेजर अरेस्ट
बताया जा रहा है कि अग्निकांड में 23 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है वहीं 2 लोगों की मौत जलने से। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में चार टूरिस्ट और 14 नाईट क्लब के कर्मचारी हैं, जबकि अन्य सात लोगों की पहचान की जा रही है। इस बीच बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है, वहीं क्लब के मालिक के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
CM ने किया घटनास्थल का दौरा
अरपोरा में हुए भीषण अग्निकांड के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुष्टि की कि इसमें 25 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए। सभी छह घायल लोगों की हालत स्थिर है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।
Birch Nightclub Fire: क्लब के गार्ड ने क्या बताया?
गोवा के सीएम सावंत ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग क्लब के पहले फ्लोर पर लगी थी और भीड़ छोटे दरवाजों की वजह बाहर नहीं निकल पाई। जिस वजह से कुछ लोग ग्राउंड फ्लोर की ओर भागे और वहीं फंस गए। क्लब के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 'यह घटना रात करीब 11 से 12 बजे के बीच हुई है। अचानक से आग लगी। मैं गेट पर था। यहां एक डीजे, डांसर आने वाले थे और बहुत भीड़ होने वाली थी।'
'जो दोषी होगा, उसे जेल भेजा जाएगा'
गोवा के सीएम ने कहा कि यह जांच की जाएगी कि आग सुरक्षा मानक और भवन निर्माण नियमों का पालन किया गया या नहीं। क्लब का मैनेजर गिरफ्तार कर लिया गया है और मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह मुझसे संपर्क किया और सारी जानकारी मांगी। गोवा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी घटना फिर कभी न हो।
यह भी पढ़ें: गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 23 लोगों की गई जान…मृतकों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान