Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सावधान! नॉर्थ कोरिया में 'आइसक्रीम' बोला तो मिलेगी भयानक सजा, किम जोंग ने इन शब्दों पर लगा दिया बैन

02:12 PM Sep 18, 2025 IST | Neha Singh
North Korea Ban

North Korea Ban: उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन अपने अजीबो-गरीब और सख्त नियमों के लिए चर्चा में रहते हैं। किम जोंग उत्तर कोरिया में छोटी सी गलती के लिए भी मौत की सजा दे सकते हैं। अब उत्तर कोरिया में एक और नया अजीब कानून लाया गया है। तानाशाह ने अपने देश में कुछ शब्दों पर बैन लगा दिया है। अब कोई भी नागिरक 'आइस क्रीम' और 'हैमबर्गर' शब्द नहीं बोल सकता है। आइस क्रीम शब्द की जगह अब एसीयुकीमो शब्द बोला जाएगा, जिसका मतलब होता है बर्फ से बनी मिठाई।

Advertisement
North Korea Ban

North Korea Bizarre Word Ban

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन दक्षिण कोरियाई और पश्चिमी शब्दावली को खत्म करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि विदेशी पर्यटक जब उत्तर कोरिया आए तो बिना किसी प्रभाव के चले जाएं, जिससे उत्तर कोरिया में विदेशी संस्कृति ने फैले। इसी उद्देश्य से, उन्होंने टूरिस्ट गाइडों के लिए एक प्रशिक्षण अकादमी स्थापित की है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे कुछ अंग्रेज़ी शब्दों का प्रयोग न करें, बल्कि पर्यटकों को उत्तर कोरियाई शब्द सिखाएं।

Icecream to hamburgers

रिपोर्ट में एक प्रशिक्षु गाइड के हवाले से कहा गया है कि विदेशियों से बातचीत आसान बनाने के लिए उन्हें अंग्रेज़ी शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जाता है। हालांकि, प्रशिक्षु ने डर के मारे अपना नाम गुप्त रखा है। किम जोंग उन के फैसले से नाराज़ होने के बावजूद, कोई भी उनकी आलोचना करने की हिम्मत नहीं करता। एक प्रशिक्षु ने कहा, "टूर गाइड होना एक अच्छा काम है। इसलिए, वह किसी भी बयानबाजी के कारण परेशानी में नहीं पड़ना चाहते।"

North Korea Ban

North Korea Ban

उत्तर कोरिया में यह पहला ऐसा कानून नहीं है,जो इतना अजीब है। इससे पहले भी वहां के तानाशाह ने ऐसे कई प्रकार के अजीब कानून हैं।  दूसरे देश से कोई भी संबंध ने रखने के लिए किम जोंग ने उत्तर कोरिया में विदेशी म्यूजिक को भी बैन कर दिया है। इतना ही नहीं वहां के नागरिक किसी दूसरे देश में कॉल भी नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘वह दिन दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर…’, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान का ये आतंकी संगठन! भारत के लिए उगला जहर

Advertisement
Next Article