W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने लंबी दूरी की 47 ट्रेनें रद्द की

नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) के विरोध में असम में जारी आंदोलन और व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने लंबी दूरी की 47 ट्रेनों का संचालन 13 से 19 दिसम्बर की अवधि में स्थगित कर दिया है।

03:40 PM Dec 13, 2019 IST | Shera Rajput

नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) के विरोध में असम में जारी आंदोलन और व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने लंबी दूरी की 47 ट्रेनों का संचालन 13 से 19 दिसम्बर की अवधि में स्थगित कर दिया है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने लंबी दूरी की 47 ट्रेनें रद्द की
Advertisement
नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) के विरोध में असम में जारी आंदोलन और व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने लंबी दूरी की 47 ट्रेनों का संचालन 13 से 19 दिसम्बर की अवधि में स्थगित कर दिया है।
Advertisement
Advertisement
एनएफआर के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जायेगा जबकि अन्य गाड़यिं को पुनर्निधारित समय पर चलाया जायेगा। 15665 गुवाहाटी-दीमापुर-गुवाहाटी बीजी, 15959 हावड़-डिब्रूगढ़ कामरूप, 15717 गुवाहाटी-मरियनी इंटरसिटी और 13173 सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस शुक्रवार 13 दिसम्बर को रद्द रही जबकि 15959/15960 हावड़-डिब्रूगढ़-हावड़ कामरूप, 15928/15927 न्यू तिनसुकिया-रांगिया-न्यू तिनसुकिया, 15907 तिनसुकिया-नाहरलगुन इंटरसिटी, 12067/12068 गुवाहाटी-जोरहाट-गुवाहाटी जनशताब्दी, 15717/15718 गुवाहाटी-मरियानी-गुवाहाटी इंटरसिटी, 13282 राजेंद्रनगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 13175 सियालदह-सिलचर कंचनजंघा, 12503 बेंगलुरू-अगरतला हमसफर एक्सप्रेस, 05819/05820 डिब्रूगढ़-डेकरगांव-डिब्रूगढ़ स्पेशल, 55901/55902 लुमडिंग-तिनसुकिया-लुमडिंग पैसेंजर, 55903/55904 दिमापुर-मरियानी-दिमापुर पैसेंजर, 55909/55910 सिमलुगुड़-डिब्रूगढ़-सिमलुगुड़ पैसेंजर, 55913/55914 जोरहाट-तिनसुकिया-जोरहाट, 55605/55606 डिब्रूगढ़-मुरकोंगसेलेक-डिग्रूगढ़ पैसेंजर, 75902/75903 लेडो-डिब्रूगढ़-लेडो और 75911/75912 डिब्रूगढ़-डांगरी-डिब्रूगढ़ डेमू 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
Advertisement
इसी प्रकार 15 दिसम्बर को 15960 डिग्रूगढ़-हावड़ कामरूप, 15967 रांगिया-डिब्रूगढ़, 15908 नाहरलगुन-तिनसुकिया इंटरसिटी, 15718 मरियानी-गुवाहाटी इंटरसिटी, 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंघा, 55914 तिनसुकिया-जोरहाट पैसेंजर, 55605/55606 मुरकोंगसेलेक-डिब्रूगढ़-मुरकोंगसेलेक पैंसेजर, 75906/75907 डिब्रूगढ़-लेडो-डिब्रूगढ़ डेमू रद्द रहेगी, जबकि 15960 डिब्रूगढ़-हावड़ कामरूप, 13281 न्यू तिनसुकिया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, 13176 सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस 16 दिसम्बर को नहीं चलेगी।
सबसे अधिक लंबी दूरी की ट्रेन 15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमार विवेक एक्सप्रेस 19 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
प्रवक्ता के मुताबिक कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जायेगा जबकि कुछ गाड़यिं पुनर्निधारित समय पर चलाई जायेगी।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×