मेरी सहमति के बगैर उ. कोरिया पर कार्रवाई नहीं : मून
NULL
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि परमाणु हथियार से लैस उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले अमेरिका उससे अनुमति लेगा। राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने यहां गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। कोरियाई प्रायद्वीप में तनातनी के माहौल के बीच शांति की उम्मीद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनसे सलाह मशविरा अवश्य करेंगे और किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले उनसे अनुमति लेंगे।
श्री मून ने कहा कि वह अपने देशवासियों को इस बात से आश्वस्त कराना चाहते हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप में किसी तरह का युद्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने मुझसे वायदा किया है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ कदम उठाने से पहले वह मुझसे हर पहलू पर चर्चा करेंगे और मेरी अनुमति लेंगे। इस बीच श्री ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करके समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकालने की वकालत की है।

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 